22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज

MG Comet EV - एमजी कॉमेट ईवी प्योर इलेक्ट्रिक GSEV प्लैटफॉर्म पर आधारित है. कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी काफी मजबूत है. 3 मीटर से छोटी इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललैंप भी दिये गए हैं.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 7

MG Motor ने अपनी दूसरी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत में लॉन्च कर दी है. कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत महज 7,98,000 रुपये है. इसी के साथ कॉमेट ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए पेश किया गया है.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 8

MG Comet EV Look & Design

एमजी कॉमेट ईवी प्योर इलेक्ट्रिक GSEV प्लैटफॉर्म पर आधारित है. कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी काफी मजबूत है. 3 मीटर से छोटी इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललैंप भी दिये गए हैं. दो दरवाजों वाली यह छोटी ई-कार 4 लोगों आसानी से बिठाने में सक्षम है.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 9

MG Comet EV Battery Range

एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी में 17.3kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है. इसे फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है. एमजी कॉमेट ईवी को 3.3 किलोवॉट चार्जर की मदद से 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कॉमेट ईवी में 3 ड्राइव मोड और 3 KERS मोड दिये गए हैं. ड्राइविंग में कॉमेट ईवी स्मूद बतायी जा रही है.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 10

MG Comet EV Features

एमजी कॉमेट ईवी को ट्विन डिस्प्ले के साथ कई फीचर्स मिले हैं, जिसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऐपल आईपॉड थीमवाले स्टीयरिंग कंट्रोल पैनल, 100 से अधिक वॉयस कमांड, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल टोन इंटीरियर, स्पीकर जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 11

MG Comet EV Safety

एमजी कॉमेट ईवी ‘बिग इनसाइड, कॉम्पैक्ट आउटसाइड’ फिलोसॉफी के साथ आयी है. एमजी मोटर ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉमेट ईवी में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, ईबीडी और थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिये हैं.

Undefined
Mg motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार comet ev, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज 12

MG Comet EV Dimension

एमजी कॉमेट ईवी अपनी लॉन्चिंग के साथ देश में मौजूद सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कारों में अपनी जगह बना ली है. कंपनी ने इसकी लंबाई 2974 एमएम, चौड़ाई 1505 एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम रखी है और इसके साथ 2010 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है. यह ईवी ‘बिग इनसाइड, कॉम्पैक्ट आउटसाइड’ कंसेप्ट पर बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें