![Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/836c06cd-115d-4f33-b9b6-7c44f1fabf24/jio_recharge.jpg)
Reliance Jio Recharge Plans 2023: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पाेर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जो कम खर्च में ज्यादा फायदे देते हैं.
![Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/42b06b35-d59e-4aae-a7bb-6db6c4fc198b/jio_recharge__1_.jpg)
हम आपके लिए ऐसा ही एक सस्ता जियो प्रीपेड प्लान ढूंढकर निकालकर लाये हैं. यह प्लान 895 रुपये का है. इसकी खूबी इसमें मिलनेवाली लंबी वैलिडिटी है. जियो के 895 प्लान के साथ मिलनेवाले बेनिफिट्स आइए जानें-
![Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d5cd92f3-2b23-4732-a641-ffb05a016eab/cheapest_jio_plan.jpg)
जियो के इस प्लान में 28 दिन के 12 साइकिल वाले प्लान यूजर्स को मिलते हैं. तो इसका मतलब यह कि कुल मिलाकर आपको इस रीचार्ज प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
![Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/f83b0539-71c7-4c1a-9819-9825fbd13ec9/jio_recharge.jpg)
11 महीनों तक चलनेवाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर 28 दिनों के लिए 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और यह प्लान सब्सक्राइब करनेवाले को ऐसे ही 12 बार बेनिफिट मिलेगा.
![Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/e71680f4-6eb4-4706-be78-33b0875da8d8/jiophone_plan_2023__1_.jpg)
अगर आप भी जियो का यह प्लान रीचार्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको पहले ही बता दें कि यह Jio Phone यूजर को ही मिलेगा. अन्य स्मार्टफोन यूजर इस प्लान की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं.