JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Reliance Jio अपने यूजर्स के बजट और जरूरत के अनुसार कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. इनमें से एक है एक सस्ता प्लान, जो जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान माना जाता है. आइए जानें कि जियो का यह प्लान कितने में आता है और क्या फायदे देता है.

By Rajeev Kumar | April 2, 2023 12:28 PM
undefined
Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा 6

Jio Ka Sabse Sasta Recharge

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती है. कंपनी अपने यूजर्स के बजट और जरूरत के अनुसार कई रीचार्ज प्लान्स (Jio Recharge Plans) ऑफर करती है. इन्हीं में से एक प्लान, जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान (Jio ka sabse sasta plan) माना जाता है. आइए जानें कि जियो का यह प्लान कितने में आता है और क्या फायदे देता है.

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा 7

JIO Cheapest Recharge Plan

हम जियो के 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं. जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 75 रुपये का सस्ता रीचार्ज ऑप्शन दिया है. यह जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान है. रिलायंस जियो इस रीचार्ज प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है.

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा 8

Cheapest JIO Recharge Plan Benefits

रिलायंस जियो का यह प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए है, जिनका डेटा खर्च कम है या जो अपने एक्स्ट्रा सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह प्लान फायदेमंद साबित होगा. आइए जानें जियो के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान के बेनिफिट्स के बारे में.

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा 9

JioPhone Rs 75 Plan

जियो के फीचर फोन जियोफोन के लिए 75 रुपये वाला प्लान आता है. इसमें यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कुल 2.5 GB डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. 50 SMS के फायदे भी मिलेंगे. जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड बेनिफिट्स भी हैं.

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा 10

JioPhone Plans 2023

Jio अब अपने 4G फीचर फोन यूजर्स के लिए कुल सात Jio Phone रीचार्ज प्लान पेश करता है. चार पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं, जबकि 23 दिनों की वैधता वाले दो प्लान आते हैं. सबसे महंगा JioPhone रीचार्ज प्लान आपको 336 दिनों की वैलिडिटी देता है. सारे रीचार्ज पैक मुफ्त वॉयस कॉल और एसएमएस के साथ आते हैं. इसके साथ ही, सभी प्लान के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, और Jio Cloud ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Next Article

Exit mobile version