Chandrayaan-3 Landing on Moon: आने वाले कुछ ही समय के अंदर चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला है. इस लैन्डिंग पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसी महीने की 23 तारीख को विक्रम लैंडर लैडिंग के अंतिम पड़ाव को पूरा करने वाला है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो अब विक्रम लैंडर और चांद के बीच की दूरी 25 किलोमीटर से भी कम रह गई है.
घर बैठे कैसे करें चांद की सैर: विक्रम लैंडर से पहले अगर आप चांद की सैर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी के जरिए हम आपको चांद की सैर करवाने वाले हैं. तो चलिए करते घर बैठे करते हैं चांद की सैर.
What is Google Moon: अगर आप भी चंद्रमा की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल मून का इस्तेमाल करना होगा. अगर आप नहीं जानते तो बता दें, गूगल मून चांद के सरफेस का एक बेसिक मैप है. इसे साल 2007 में लॉन्च किया गया था. इस मैप में आपको चंद्रमा के ऐतिहासिक लैंडिंग साइट्स और हाई रेजोल्यूशन फोटोज की फ़ैसिलिटी भी मिल जाएगी. गूगल मैप स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों और रिसरचर्स के लिए यह एक काफी महत्वपूर्ण टूल है. इसका इस्तेमाल कर यूजर घर बैठे चांद की सैर कर सकते हैं.
Google Moon की मदद से करें चांद की सैर: गूगल मून आपको मौका देता है घर बैठे ही चांद की सैर करने का. सैर करने के लिए आपको सिर्फ चांद के किसी एरिया को चुन लेना होता है. एरिया सिलेक्ट करने के बाद आप चांद की सैर कर पाएंगे. केवल यहीं नहीं, गूगल मून की मदद से चांद के किसी खास सरफेस को चुनने के बाद इलाके से जुड़ी खासियतों और दिलचस्प जानकारी भी हासिल की जा सकती है.
कैसे करें Google Moon का इस्तेमाल: अगर आप घर बैठे चांद की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google Moon की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद सर्च बार की मदद से चांद की एक जगह को सर्च कर लैंडिग साइट आइकन्स पर क्लिक कर देना होगा. एक बार आपने क्लिक कर दिया तो आप चांद के किसी खास सरफेस से जुड़ी जानकारियों को हासिल करने के लिए जूम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर आपको चांद से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप मून टूर जैसे फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.