Fraud Alert: अगर इस नंबर से आये कॉल्स तो हो जाएं सावधान, एक झटके में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
Fraud Call Alert: आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड्स के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में किसी भी तरह के ऑनलाइन गतिविधि में शामिल होने से पहले हमें सतर्क रहना चाहिए. आपकी एक गलती की वजह से आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
Fraud Call: टेक्नोलॉजी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन नयी टेक्नोलॉजी दुनिया के सामने पेश की जा रही है. टेक्नोलॉजी जहां एक तरफ वरदान के रूप में सामने आयी है वहीं, दूसरी तरफ यह कई लोगों के लिए गलत कामों को अंजाम देने का भी तरीका बन गयी है. आज के समय में हम लगभग सभी काम ऑनलाइन माध्यम से करने लगे हैं. ऑनलाइन माध्यम से सभी काम काफी आसानी से हो जाते हैं. आप अगर चाहें तो अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर मोबाइल रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर तक कर सकते हैं.
टेक्नोलॉजी का हो रहा है गलत इस्तेमाल: जैसा कि हमने आपको बताया कि, टेक्नोलॉजी जनता के लिए वरदान के रूप में सामने आयी है लेकिन, कई लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए और अपने काले करनामों को अंजाम देने के लिए भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आता है जिसे पिक करने पर आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो जाता है. इस तरह के सभी कॉल्स को स्पैम कॉल्स कहा जाता है. बीते कुछ समय से इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
कॉल रिसीव करते ही हो सकता है फ्रॉड: कई बार आपके स्मार्टफोन पर ऑनलाइन कॉल्स आते हैं केवल यहीं नहीं, कई बार इंटरनेशनल नंबर्स से भी कॉल्स आते हैं. आप जब इस तरह के कॉल्स को रिसीव करते हैं और कुछ देर बाद फ़ोन रखने की कोशिश करते हैं तो उस कॉल को कट भी नहीं कर पाते हैं. इसके कुछ ही देर बाद आपके स्मार्टफोन पर एक मैसेज आता है जिसमें बताया जाता है कि आपके अकाउंट से पैसे कट गए हैं.
इन नंबर्स से कॉल आये तो न करें रिसीव: अब आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आपको किन नंबर्स से आने वाले कॉल्स को रिसीव नहीं करना चाहिए. अगर यह सवाल आप दिमाग में भी आया है तो बता दें जिस भी नंबर की शुरुआत में +91 के अलावा कोई भी डिजिट हो आपको उसे रिसीव करने से बचना चाहिए. +91 भारत का कंट्री कोड है इसलिए काफी हद तक इन्हें रिसीव करना सुरक्षित माना जा सकता है.
ऑनलाइन कॉल फ्रॉड से कैसे बचें: अगर आप भी इस तरह के ऑनलाइन कॉल फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपने कॉल सेटिंग में जाकर DND सर्विस को एक्टिवेट कर लेना चाहिए. केवल यहीं नहीं अगर आपको बार-बार स्पैम कॉल्स आ रहे हैं तो आपको उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर देना चाहिए.