18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है?

How Google Search Works ? सर्च इंजन गूगल पल भर में हमारे सामने उस सवाल का जवाब और उससे जुड़ी कई और तरह की जानकारियां पेश कर देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल के पास हमारे हर सवाल का जवाब आखिर आता कहां से है? आइए जानने की कोशिश करते हैं-

Undefined
Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? 6

How Google Search Engine Works : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल ने सर्च इंजन के अलावा- जीमेल, यूट्यूब, एंड्रॉयड सहित अपनी बीसियों सर्विसेज के साथ हमारी जिंदगी में अहम जगह बना ली है. लेकिन गूगल का जो प्रोडक्ट दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, वह है इसका सर्च कंसोल. कोई भी सवाल हो, गूगल हमारे सामने उसका जवाब पलक झपकते ही रख देता है. आइए जानते हैं गूगल कैसे करता है यह काम-

Undefined
Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? 7

गूगल सर्च कैसे काम करता है?

दिमाग में जब भी कोई सवाल आता है तो हम में से कई लोग अगल-बगल किसी से पूछकर उसका जवाब जानने की जहमत नहीं उठाते. सबसे आसान तरीका है गूगल बाबा की शरण में जाना. सर्च इंजन गूगल पल भर में हमारे सामने उस सवाल का जवाब और उससे जुड़ी कई और तरह की जानकारियां पेश कर देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल के पास हमारे हर सवाल का जवाब आखिर आता कहां से है? आइए जानने की कोशिश करते हैं-

Also Read: Happy Birthday Google: 25 साल पहले Backrub से ऐसे बना था गूगल, जानिए पूरी बात
Undefined
Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? 8

Google Search – Crawling

गूगल पर जब हम कोई सवाल सर्च करते हैं, तो गूगल सबसे पहले यह चेक करता है कि वेब पेजेज पर क्या उपलब्ध है. इसके लिए गूगल पेजेज को क्रॉल (Crawl) करता है और नये पेज इंडेक्स में जोड़ता रहता है. इस प्रॉसेस को क्रॉलिंग (Crawling) कहते हैं. इस काम के लिए Web Crawlers सॉफ्टवेयर के Google Bot का इस्तेमाल होता है. ये Crawlers वेबपेजेज की तलाश करते हैं. इन वेब पेजेज को ढूंढकर Crawlers उन पर मौजूद लिंक्स को फॉलो करते हैं. ये Crawlers एक लिंक से दूसरे लिंक पर जाकर डेटा इकट्ठा करते हैं और इन्हें Google के सर्वर पर लेकर आते हैं.

Undefined
Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? 9

Google Search – Indexing

गूगल सर्च कर सही रिजल्ट तक पहुंचने का दूसरा स्टेज है इंडेक्सिंग का. जब क्रॉलर्स (Crawlers) को वेबपेज मिल जाता है, तो कंपनी का सिस्टम उस पेज का कंटेंट चेक करता है. इसमें पेज कंटेंट के साथ ही साथ इमेज और वीडियो भी शामिल होते हैं. गूगल यह भी चेक करता है कि जिस पेज को क्रॉल किया गया है वह है क्या? यह प्रॉसेस ब्राउजर पर किये जा रहे सर्च के जैसा होता है. इसमें कई चीजों पर गौर होता है, जैसे- कीवर्ड्स और वेबसाइट का नयापन आदि. सर्च इंडेक्स में मौजूद सभी जानकारी को गूगल का सिस्टम ट्रैक करता है. इस स्टेप में आकर डुप्लीकेट कंटेंट को कैंसल कर दिया जाता है. यह सारी जानकारी Google Index में स्टोर होती है और इसे लेकर एक बड़ा डेटाबेस तैयार होता है.

Also Read: Google ने क्यों बदली अपने जन्मदिन की तारीख? 27 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है गूगल का Birthday?
Undefined
Google आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? 10

Google Search – Serving Result

गूगल पर जब भी हम कुछ सर्च करते हैं, तो हमारे सामने उससे संबंधित कई जवाब मिल जाते हैं. वैसे यह कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें सबसे ऊपर वह पेज रैंक होता है, जिसका एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सबसे दमदार होता है. इसी तरीके से यूजर्स के सामने गूगल हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में ही पेश कर देता है. इसके अलावा, गूगल के कुछ इंटरनल प्रॉसेस का भी इसमें इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद गूगल आपके हर सवाल का जवाब मात्र कुछ सेकेंड्स में आपके सामने रख देता है.

Also Read: Happy Birthday Google: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया अपना 25वां जन्मदिन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें Also Read: Google Chrome को भी मिलेगा Microsoft Edge का यह जबरदस्त फीचर, अब पढ़ ही नहीं बल्कि सुन भी सकेंगे आर्टिकल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें