iPhone 15 Price: दुबई में इतना सस्ता है आईफोन, वहां से घूम कर आ जाएंगे आप
iphone 15 price difference in dubai and India - दुबई में इस कीमत पर iPhone आपको तभी मिल पाएगा, जब आप वहां जाकर रुपये को US डॉलर में बदलवाएं और फिर उससे वहां आईफोन खरीदें. साथ ही, आईफोन खरीदने के लिए दुबई तक का सफर करना तभी समझदारी माना जाएगा, जब आप iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max खरीदेंगे.
Apple iPhone के दीवानों को नयी आईफोन 15 सीरीज का आखिरकार दीदार हो ही गया. Apple ने 12 सितंबर को अपने Wonderlust इवेंट के दौरान लेटेस्ट 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को दुनिया के सामने पेश किया. इस सीरीज में 4 मॉडल्स आये हैं. इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग 15 सितम्बर से शुरू हो गया है.
Apple ने नये iPhone 15 में जो नये फीचर्स इस बार दिये हैं, उनसे आईफोन लवर्स काफी खुश हैं. नये आईफोन में पुराने मॉडल की तरह 12 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं, बल्कि 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, नयी आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया है. ये सब फीचर्स मिलकर नये आईफोन को पहले से खास बनाते हैं.
ऐपल आईफोन 15 सीरीज इंडिया समेत पूरी दुनिया में लॉन्च हो गई है. यह आईफोन की न केवल सबसे नयी, बल्कि सबसे महंगी सीरीज भी है. अगर आप इस सीरीज का कोई फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो बजट तैयार कर लें. आईफोन 15 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल 1.50 लाख रुपये से भी महंगा है. वहीं, ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन- iPhone SE है.
एक समय था, जब आईफोन भारतीय बाजार में देरी से उतारा जाता था. तब लॉन्च के शुरुआती दिनों में भारत के कई रईस आईफोन हासिल करने के लिए प्रीमियम देने के लिए तैयार रहते थे. इस क्रेज को देखते हुए दुबई से आईफोन खरीदकर भारतीय बाजार में बेचना एक बिजनेस भी होता था. यह पैटर्न अब बदला जरूर है, लेकिन कीमतों में भारी अंतर की वजह से रुका नहीं है.
Also Read: iPhone 15 Series: खरीदने से पहले जान लीजिए क्या खास है Apple के स्मार्टफोन्स मेंभारत और दुबई के बीच iPhone की कीमतों में इतना अंतर है कि इसमें दुबई आने-जाने का खर्च भी समा जाए. अगर इसी हफ्ते दुबई जाने और आने का ट्रिप प्लान कर लें, तो मेक माय ट्रिप पर 23 हजार रुपये में एयर टिकट मिलेगा. दुबई में एक रात रुकने के लिए किसी होटल का इंतजाम 10 हजार रुपये में हो जाए, तो iPhone 15 Pro Max का शुरुआती मॉडल दुबई से खरीदकर लाने का खर्च 1 लाख 48 हजार रुपये बैठेगा.
वहीं, भारत में यह 1 लाख 60 हजार रुपये में आयेगा. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि दुबई में इस कीमत पर iPhone आपको तभी मिल पाएगा, जब आप वहां जाकर रुपये को US डॉलर में बदलवा लें और फिर उससे वहां आईफोन खरीदें. साथ ही यह भी बता दें कि आईफोन खरीदने के लिए दुबई तक का सफर करना तभी समझदारी माना जाएगा, जब आप iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max खरीदेंगे.
Also Read: iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बात