13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone यूजर्स को आज से मिलेगा iOs 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल ? यहां जानें

iOs 17 अपडेट आज दुनियाभर के iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर किन डिवाइसेज को इसका सपोर्ट मिलेगा और इसके खास फीचर्स कौन से होंगे. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 7

iOS 17 Update: जब से Apple ने 5 जून को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 के दौरान iOS 17 नामक iPhones के लिए अपने अगले बड़े अपडेट को लॉन्च किया है, तब से यह इसकी फीचर्स, परफॉरमेंस, बग और ग्लिच की कठोरता से टेस्टिंग की जा रही है. आपको बता दें पिछले कुछ महीनों में, क्यूपर्टिनो-बेस्ड टेक जायंट ने डेवलपर्स और पब्लिक टेस्टर्स दोनों के लिए 8 बीटा अपडेट जारी किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें iOS 17 iPhone यूजर्स के लिए आज यानी कि 18 सितंबर से उपलब्ध कराया जा रहा है. आज इस स्टोरी में हम इसके खास फीचर्स के बारे में बात करेंगे. केवल यहीं नहीं आज हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि क्या आपके स्मार्टफोन को इसका सपोर्ट मिलेगा या नहीं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 8

क्या आपके iPhone को मिलेगा यह अपडेट?

Wonderlust इवेंट के दौरान Apple ने अपने कई iPhone मॉडल्स को बंद करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद, Apple ने घोषणा की कि iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 13 Mini और iPhone 12 को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, इन सभी मॉडलों को iOS 17 अपडेट मिलने की पुष्टि भी कर दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE 2020., iPhone SE 2022 केलिए iOs 17 अपडेट देने की बात कही है.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 9

iOs 17 के जबरदस्त फीचर्स: कॉन्टैक्ट पोस्टर – iOS 17 के साथ, यूजर्स यह कस्टमाइज कर सकते हैं कि वे अन्य iPhone यूजर्स की स्क्रीन पर कैसे दिखें. इनकमिंग कॉल को मेमोजी, टाइपोग्राफी, फ़ॉन्ट कलर और फोटो एडिट्स के साथ संशोधित किया जा सकता है. Apple का कहना है कि कॉन्टैक्ट पोस्टर यूजर्स के लिए खुद को एक्सप्रेस करने का एक नया तरीका है. कॉन्टैक्ट पोस्टर व्हाट्सएप, गूगल मीट, स्काइप और अन्य जैसे थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप्स में भी अवेलेबल होंगे.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 10

Messaging में आएगा मज़ा: iOS 17 के साथ मैसेजिंग मजेदार हो गई है क्योंकि Apple लाइव फोटो से बने लाइव स्टिकर को मैसेज में एक नई स्टिकर लाइब्रेरी में लाता है. इसके अलावा, इन स्टिकर का इस्तेमाल सिस्टम के अन्य क्षेत्रों में किया जा सकता है जहां मार्कअप अवेलेबल है. अन्य फीचर्स में किसी स्पेसिफिक मैसेज का जवाब देने के लिए क्विक जेस्चर, चैट में सीधे अपना लोकेशन शेयर करने की क्षमता और आपके द्वारा पढ़े गए लास्ट मैसेज पर जाने का ऑप्शन शामिल है.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 11

लाइव वॉयसमेल फीचर: iOS17 पर नया लाइव वॉयसमेल फीचर लोगों के बोलने पर बेहतर स्क्रीनिंग के लिए इनकमिंग कॉल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन दिखाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके, आप अपने iPhone को किसी भी कॉल को वॉयस मेल पर डायरेक्ट करने दे सकते हैं, लेकिन इसे अस्वीकार करने के बजाय, आप पहले व्यक्ति जो कह रहा है उसका लाइव ट्रांसक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं.

Undefined
Iphone यूजर्स को आज से मिलेगा ios 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल? यहां जानें 12

जर्नल ऐप: नया जर्नल ऐप यूजर्स को डिजिटल जर्नल में अपने विचारों, आइडियाज और अनुभवों को आसानी से लिखने की आजादी देता है. यह जरुरी मोमेंट्स और मेमोरीज पर नज़र रखने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है. आप जर्नल में फ़ोटो, मैप लोकेशन और म्यूजिक लिंक भी जोड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें