14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft vs Apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज ! जानें पूरा मामला

Microsoft vs Apple: बीते कुछ समय में चीन ने टेक जायंट ऐपल पर कई तरह की रोक लगा दी है. जिस वजह से कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 8

Microsoft vs Apple: अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में वैल्यूएशन के अनुसार टेक जायंट कंपनी ऐपल को माइक्रोसॉफ्ट कोर्प जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. अगर ऐसा हो जाता है तो ऐपल के सिर सबसे बड़ी कंपनी का ताज छिन सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते कुछ समय में माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में तेजी और ऐपल के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. ऐसा होने की वजह से दोनों ही कंपनियों के स्टॉक एक्सचेंज पर वैल्यूएशन का जो अंतर है वह लगातार कम होता जा रहा है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 9

चीन ने ऐपल पर लगाई बंदिशें: ऐपल के स्टॉक में चीन के द्वारा लिए गए फैसलों और कंपनी पर लगायी गयी बंदिशों की वजह से निवेशकों को कंपनी में निवेश करने में जोखिम नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट में निवेश करने पर निवेशकों को आने वाले समय में बेहतर संभावनाएं दिखाई दे रही है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 10

माइक्रोसॉफ्ट का बेहतर प्रदर्शन: मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन बेस्ड कंपनी रेडमॉन्ड के शेयर ने ऐपल के स्टॉक से बेहतर परफॉर्म करके दिखाया है. जिसके बाद उसका वैल्यूएशन ऐपल के काफी करीब आ गया है. आपको बता दे चीन के साथ चल रहे ऐपल के विवाद की वजह से कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 11

माइक्रोसॉफ्ट ने दिखाई बढ़त: अब बात करें क्लाउंड कम्प्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की तो माइक्रोसॉफ्ट ने इस फील्ड में जबरदस्त बढ़त दिखाई है जिस वजह से माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक निवेशकों को काफी पसंद आने लगे हैं. पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार इक्विटी एनालिस्ट का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट ऐपल से वैल्यूएशन के मामले में आगे निकल सकता है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 12

माइक्रोसॉफ्ट के मार्जिन पर ज्यादा भरोसा: मामले की जानकारी रखने वालों की अगर माने तो माइक्रोसॉफ्ट के मार्जिन पर ज्यादा भरोसा नजर आ रहा है क्योंकि क्लाउड कम्प्यूटिंग और AI अगले दस सालों तक जबरदस्त बढ़त दिखा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ इन्हीं जानकारों का मानना है कि क्या iPhone अगले दस सालों तक टिका रहेगा यह भी एक बड़ा सवाल है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 13

कितना रहा मार्केट कैप: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में कल यानी कि मंगलवार को 0.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जबकि, यह गिरावट ऐपल के मामले में 0.1 प्रतिशत रही. बता दें इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप ऐपल के मुकाबले नवंबर 2021 में ज्यादा देखने को मिला था. मौजूदा समय में ऐपल का मार्केट कैप 2.8 ट्रिलियन डॉलर है जिसका हाई 3.1 ट्रिलियन डॉलर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 2.4 ट्रिलियन डॉलर के करीब रहा है.

Undefined
Microsoft vs apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज! जानें पूरा मामला 14

वैल्यूएशन गैप घटा: अब बात अगर करें इस महीने की तो ऐपल के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गयी है जबकि, माइक्रोसॉफ्ट के सभी शेयर्स स्थिर नजर आये हैं. इन दोनों ही कंपनियों के बीच मौजूदा समय में वैल्यूएशन का गैप घटकर 200 बिलियन डॉलर रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें