![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5b1b2f84-e231-41b6-b056-3fd738dc6d25/WhatsApp_Beta_for_iPad__1_.jpg)
WhatsApp Update : मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में 2.7 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड, iPhone, Mac और टैबलेट के लिए पहले से ऐप लॉन्च कर रखा है, लेकिन iPad यूजर्स के लिए इसका कोई भी ऐप फिलहाल नहीं है.
![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/479cbd6d-dffe-4439-b8c8-e5a0560fbbf9/whatsapp_for_ipad__1_.jpg)
iPad यूजर्स को फिलहाल अपने मैसेज देखने के लिए व्हाट्सऐप वेब का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन कंपनी जल्द ही iPad यूजर्स की मांग को पूरा करने जा रही है. Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी iPad यूजर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने वाली है. फिलहाल यह ऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के पास आ गया है.
Also Read: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर क्या है? आप भी बना सकते हैं अपना चैनल, जानें कैसे![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0ae0b759-f566-4e40-a2c8-6e48e3e75612/whatsapp__feature.jpg)
iPad के वैसे यूजर्स, जो इस ऐप को ट्राई करना चाहते हैं, उन्हें अपनी डिवाइस पर व्हाट्सऐप बीटा ऐप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/67981616-3128-441a-b1c7-a510149a3085/whatsapp_web_new_feature.jpg)
iPad में ऐसे चलाएं व्हाट्सऐप
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने आईफोन से लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन पर जाकर iPad में व्हाट्सऐप लॉगिन करना है
Also Read: WhatsApp से अब UPI पेमेंट भी कर सकेंगे आप, मेटा ने बिजनेस के लिए लॉन्च की नयी सर्विस![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/42072700-359a-41c5-8dc6-cec26c6b41bb/whatsapp_video_message_feature__1_.jpg)
व्हाट्सऐप लॉगिन करने के लिए आपको QR कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद आप iPhone में नेट बंद करने के बाद भी iPad में अपने सारे मैसेज पढ़ पाने में सक्षम होंगे.
![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ca66f3c5-1447-4f96-a761-e7e2f94e713c/whatsapp_new_feature__1_.jpg)
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ रहा यह अपडेट
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द कॉलिंग से जुड़ा एक अपडेट देने वाला है. जल्द एंड्रॉयड यूजर्स 31 लोगों को एकसाथ कॉल में ऐड कर पाएंगे. वैसे ऐप में फिलहाल 32 लोगों को कॉल में जोड़ने की इजाजत मिलती है लेकिन कॉल शुरू करने के समय आप केवल 15 लोगों को इसमें जोड़ सकते हैं.
Also Read: WhatsApp Channel के जरिये अब पीटीआई फैक्ट चेक आपको बताएगा फर्जी खबरों की सच्चाई![Whatsapp का इस्तेमाल अब इस डिवाइस पर भी कर पाएंगे आप, ऐसे करें यूज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7c409c42-d1db-43ac-8148-8472ecc70ef5/whatsapp_new_feature__1_.jpg)
इसके बाद फिर अन्य लोगों को जोड़ा जा सकता है. जल्द आप शुरुआत से ही 31 लोगों को कॉल में ऐड पाएंगे. फिलहाल ये अपडेट व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में देखा गया है. इसे ट्राई करने के लिए व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम में जुड़ना जरूरी होगा.
Also Read: WhatsApp पर लाइव हुआ पीएम मोदी का Channel, जुड़ने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो