![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/5e647810-f90f-405d-aea0-96aa6df0a1f9/Kapil_sharma.jpg)
कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. दोनों द कपिल शर्मा शो में अक्सर एक दूसरे को चिढ़ाते रहते है. कपिल अक्सर अर्चना पर जोक्स क्रैक करते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है.
![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1571ea4b-017c-4078-8dc8-56ead7386b0b/kapil_sjharma.jpg)
अब जल्द ही द कपिल शर्मा शो ऑफएयर होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी टीम जल्द ही यूएसए टूर पर जाने वाली है. ऐसे में कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1a2cddb5-454c-43bb-8e25-5d33c22b17d1/kapil_sharma__2_.jpg)
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्चना पूरण सिंह की एक साथ वाली फोटोज शेयर की है और कहा कि ये इस सीजन की आखिरी तसवीर है.
![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6a0bbe61-54a2-4916-ad7f-d7926f5ff566/kapil_sharma__3_.jpg)
लेटेस्ट फोटोज में कपिल फ्लोरल प्रिंटेड सूट, सफेद टी-शर्ट और जींस के साथ स्टाइलिश लग रहे थे. वहीं, अर्चना ब्राउन और ग्रीन शिमरी कैजुअल जैकेट, टी-शर्ट और पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/58b054f3-e3b2-4a87-ad26-bededc525ac3/kapil_sharma__5_.jpg)
कपिल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमारे शो की रानी @अर्चनापुरनसिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटो शूट, हम यूएसए में आपको याद करेंगे, मैम आपसे बहुत प्यार करता हूं.”
![The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/dc94e4a6-4697-410c-b0bf-d5130c4fd47a/kapil_sharma__6_.jpg)
शार्क टैंक इंडिया की जज ग़ज़ल अलघ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यूएसए के लिए शुभकामनाएं @kapilsharma”. फैन्स ने भी पोस्ट पर कमेंट कर कपिल को इस टूर के लिए शुभकामनाएं दीं.