11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए…

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ने 6छठें दिन महज 1200 प्रति शो कमाई की. जिसके बाद केआरके ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. साथ ही इतिहास रचने के लिए बधाई भी दी.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 10

विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म, ‘द वैक्सीन वॉर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिश्रित रिव्यू मिला था. हालांकि जितनी उम्मीद थी ये मूवी उनता खास कमाल नहीं कर पाई.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 11

बताया जा रहा है कि द वैक्सीन वॉर करीब 10 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. हालांकि, यह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 12

अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अभिनीत ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. 3 अक्टूबर को इसने बमुश्किल कोई पैसा कमाया.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 13

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म 28 सितंबर को केवल 1.3 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे ‘फुकरे 3’ और कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज किया गया था.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 14

‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में मंगलवार, 3 अक्टूबर को एक और गिरावट देखी गई और इसकी कमाई केवल 65 लाख रुपये रही.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 15

इस लिहाज से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी बेल्ट में 3 अक्टूबर को कुल मिलाकर 10.77 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 16

अब केआरके ने विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, द वैक्सीन वॉर फिल्म #वैक्सीन वॉर ने मंगलवार को #पठान और #जवान के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नेट 1200 रुपये का कलेक्शन किया.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 17

उन्होंने कहा, बधाई हो@vivekagnihotriएक नया इतिहास रचने के लिए. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब केआरके ने किसी मूवी का मजाक उड़ाया है.

Undefined
Krk ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए... 18

अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके मशहूर हस्तियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वह हर किसी का मजाक उड़ाने के लिए काफी फेमस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें