29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 10 Web Series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल

साल 2023 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पूरे साल सबसे ज्यादा पसंद की गई वेब सीरीज कौन सी है. लिस्ट में यूट्यूबर भुवन बाम की ताजा खबर से लेकर शाहिद कपूर की फर्जी शामिल है. इनमें से कोई सीरीज आपने मिस की है, तो आइये जानते हैं कहां देख सकते हैं आप...

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 11

साल 2023 फिल्मों और वेब सीरीज के मायनों से काफी खास रहा है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसने ओटीटी वर्ल्ड में धमाल मचा दिया. आइये जानते हैं साल 2023 में कौन सी वेब सीरीज सबसे ज्यादा सर्च की गई है और लोगों ने इसे पसंद किया है.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 12

फर्जी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज फर्जी, एक ऐसे कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जालसाजी अंधेरी दुनिया में खिंच जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 13

वेंस्डे

‘वेंस्डे’ एक यूएसए की पॉपुलर वेब सीरीज है. आप इस हॉरर कॉमेडी को नेटफ्लिक्स पर अपने दोस्तों संग एंजॉय कर सकते हैं. आईएमडीबी पर सीरीज को 8.1 रेटिंग दी गई है.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 14

असुर 2

अरशद वारसी स्टारर सीरीज, एक पूर्व फोरेंसिक एक्सपर्ट के बारे में है, जो अपने कौशल का उपयोग करके एक सीरियल किलर को पकड़ता है. कलाकारों में अरशद वारसी और अनुप्रिया गोयनका सहित अन्य शामिल हैं. असुर 2 को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 15

राणा नायडू

पिता-पुत्र की जोड़ी और उनके पर्सनल झगड़ों के इर्द-गिर्द घूमती इस एक्शन-थ्रिलर में वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं. राणा नायडू को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 16

द लास्ट ऑफ अस

द लास्ट ऑफ अस वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इसे आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग मिली है. सीरीज एक जीवित बचे व्यक्ति की कहानी है, जो एक 14 वर्षीय लड़की की जिम्मेदारी लेता है. शो में पेड्रो पास्कल और बेला रैमसे हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 17

स्कैम 2003

‘स्कैम 2003’ वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख है. आईएमडीबी में इसे 8 रेटिंग मिली है. यह शो घोटालेबाज अब्दुल करीम तेलगी की सच्ची कहानी पर आधारित है और भारत में सबसे बड़े वित्तीय धोखाधड़ी में से एक का मास्टरमाइंड होने के कारण उसके उत्थान और गिरफ्तारी का वर्णन करता है.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 18

बिग बॉस 17

चल रहे रियलिटी शो के 17वें पार्ट को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो के इस सीजन में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस जियो सिनेमा पर आप देख सकते हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 19

गन्स एंड गुलाब्स

एक्शन-कॉमेडी में राजकुमार राव, गुलशन देवैया, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव शामिल हैं. यह शो कार्टेल द्वारा संचालित गांव गुलाबगंज की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Top 10 web series 2023: साल 2023 में इन वेब सीरीज ने मचाया भौकाल, लिस्ट में यूट्यबर की सीरीज शामिल 20

ताजा खबर

भुवन भाम की इस वेब सीरीज को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में भुवन काफी गरीबी से उठकर लैविश लाइफ जीतते हैं. इसे आप डिज़्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Also Read: OTT Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता… ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें