26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया

नीदरलैंड ने आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 12

विश्व कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने किया. जब उसने रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. आइए जानते हैं इससे पहले विश्व कप में कब-कब इस तरह के बड़े उलटफेर वाले मैच खेले गए. पढ़ें शुभम राय की रिपोर्ट.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 13

1. भारत बनाम वेस्ट इंडीज, 1983 वर्ल्ड कप, फाइनल

25 जून, 1983 को भारत ने वनडे विश्व कप के फाइनल में टू टाइम्स डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज को 43 रनों से हराया था. उस समय भारत पहली बार क्रिकेट विश्व विजेता बना था. भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहिंदर अमरनाथ ने किया था, मोहिंदर ने बल्लेबाजी में 80 गेंद खेलकर 26 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 7 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 14

2. जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1983 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

9 जून 1983, जिम्बाब्वे अपना पहला विश्व कप खेल रही थी और उसका पहला मुकाबला एक बेहद ही अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिंबाब्वे ने 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 239 रनों लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिम्बाब्वे के कप्तान डंकन फ्लेचर ने 84 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें 5 चौके शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज केप्लर वैसल्स ने शानदार 130 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोड मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया था, उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया यह मैच मात्र 13 रनों से हार गया था.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 15

3. वेस्टइंडीज बनाम केन्या, 1996 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

27 फरवरी, 1996 को पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में हुए इस मैच ने सबको हैरान कर दिया था, विश्व कप के 16वें मुकाबले में केन्या ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया था. बात दें की तब केन्या ने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था वहीं उस जमाने में वेस्ट इंडीज को क्रिकेट जगत का दिग्गज माना जाता था.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 16

4. भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

19 मई 1999, जिम्बाब्वे ने भारत को मात्र तीन रनों से हराकर सबको चौंका दिया था. उस समय भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने नौ विकेट खोकर भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 45वें ओवर में ही 249 रनों पर ऑल आउट हो गई.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 17

5. साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

29 मई 1999, यह मैच विश्व कप के सबसे यादगार मैचों में से एक है. जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर्स में 233 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज नील जॉनसन ने 117 गेंदों में 76 रनों की लाजवाब पारी खेली थी जिसमें दस चौके शामिल थे. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका केवल 185 रनों पर सिमट कर रह गई. ये कमाल जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का था जिन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाजों को 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया. जिसमें गैरी कर्स्टन, हर्शल गिब्स और जैक कैलिस जैसे बड़े नाम थे. उस मैच में जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया था.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 18

6. श्रीलंका बनाम केन्या 2003 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

24 फरवरी 2003 को हुए इस मैच में केन्या का शिकार श्रीलंका बनी थी. नैरोबी में खेले गए इस मुकाबले में केन्या ने श्रीलंका को 53 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केन्या ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 45वें ओवर में ही धराशायी हो गई और केवल 157 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 19

7. आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

17 मार्च 2007 को हुए इस मुकाबले में केन्या ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था. उस हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. दरअसल आयरलैंड ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. जिसके बाद आयरलैंड ने गजब की गेंदबाजी का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को मात्र 132 रन पर सीमित कर दिया. आयरलैंड की ओर से नियाल ओ’ब्रायन ने 107 गेंद पर 72 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत की दिलाई और आयरलैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 20

8. बांग्लादेश बनाम भारत 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

17 मार्च 2007, भारत बनाम बांग्लादेश मैच ने भारत को एक बड़ा झटका दिया था. इस हार के कारण भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, इस मैच में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली थे, जिन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए थे. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों की ओर से तीन अर्धशतक लगे और बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 5 विकेटों से जीत लिया था.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 21

9. इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

2 मार्च 2011, बेंगलुरू में खेल गया ये मुकाबला लोगों को लंबे समय तक जरूर याद रहेगा. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, इंग्लिश बल्लेबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए और 327 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. आयरलैंड के लिए यह मैच जीतना मुश्किल हो चुका था, 106 रन पर ही आयरलैंड के 4 विकेट गिर चुके थे, तभी क्रीज पर केविन ओ ब्रायन ने एंट्री ली और देखते ही देखते मैच को आयरलैंड के पाल्ले में ले गए. केविन ओ ब्रायन ने मात्र 63 गेंदों में 113 रन बना डाला जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. आयरलैंड ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया था.

Undefined
World cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया 22

10. आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज

16 फरवरी 2015 को हुआ ये मुकाबला वेस्टइंडीज कभी भूल नहीं पाएगा. टॉस जीत कर आयरलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 304 रन बनाया जसीमें लेंडल सिमंस की शतकीय पारी खेली थी. इसके जवाब में आयरलैंड ने 45वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस मैच में आयरलैंड की ओर से तीन अर्धशतक लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें