Loading election data...

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका

Tips and Tricks: अब आप केवल टेक्स्ट ही नहीं बल्कि, गूगल ट्रांसलेट की मदद से फोटोज में लिखे टेक्स्ट को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो किसी भी साइन बोर्ड की फोटो को अपने पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

By Saurabh Poddar | November 17, 2023 5:45 PM
undefined
Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 7

Google Translate Tips: गूगल ट्रांसलेट के बारे में हम सभी जानते हैं. हम सभी ने कभी न कभी इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया ही है. अक्सर इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल हम टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के लिए करते हैं लेकिन, अब आप इसका इस्तेमाल फोटोज में लिखे टेक्स्ट को भी अपने पसंदीदा लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने के लिए कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 8

फोटोज को ट्रांसलेट करना कठिन: टेक्स्ट सेंटेंस को ट्रांसलेट करना तो आसान होता है लेकिन जब बात आती है फोटोज में लिखे टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने की तब जाकर परेशानी सामने आती है. लेकिन अब यह परेशानी दूर होने वाली है अब आप फोटोज के अंदर लिखे टेक्स्ट को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं.

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 9

ट्रेवल करते समय काम में आएगा यह फीचर: इस फीचर की जरूरत सबसे ज्यादा उस समय होगी जब आप किसी ऐसे जगह पर ट्रेवल कर रहे होंगे जहां की भाषा आपको समझ में नहीं आती है. इस फीचर की मदद से आप फोटो के टेक्स्ट को गूगल ट्रांसलेट की मदद से ट्रांसलेट कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो किसी साइन बोर्ड को भी अपने पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं.

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 10

इस तरह करें ट्रांसलेट: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर गूगल ट्रांसलेट की साइट को ओपन कर लें. इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लें. इसके बाद आपको दिखाई दे रहे कैमरे के आइकन पर क्लिक कर देना होगा.

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 11

कैमरा ओपन हो जाने के बाद उस तस्वीर पर फोकस करें जिस पर लिखे टेक्स्ट को आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं. इसके बाद गूगल ट्रांसलेट ऑटोमैटिकली उस टेक्स्ट को डिटेक्ट करेगा और उसे आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर देगा.

Tips: किसी भी फोटो को टेक्स्ट में करें ट्रांसलेट, ये है आसान तरीका 12

बता दें आप अगर चाहें तो स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टेक्स्ट को खुद भी सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप किसी फोटो को क्लिक करने के बाद उसपर लिखे गए टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो उस एरिया को अच्छी तरह से क्रॉप कर लें. आप अगर चाहें तो डिटेक्ट लैंग्वेज के ऑप्शन पर जाकर ट्रांसलेट की भाषा को बदल भी सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version