Mulayam Singh Yadav Death: मन से ‘मुलायम’ धरतीपुत्र का हर दल के नेता करते थे सम्मान, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार 10 अक्टूबर को निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्विटर पर खबर साझा की और लिखा, 'मेरे आदरणीय पिता और सभी के नेता अब नहीं रहे.'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंंह यादव को उनकी लोकप्रियता के कारण धरतीपुत्र की संज्ञा दी जाती थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भले ही अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टी में थे मगर कई बार सार्वजनिक मंचों पर भी एक-दूसरे की तारीफ करते थे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना, राज्य सरकार की ओर से स्व. मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शासन पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाएगी. मैं स्वयं भी सैफई जाऊंगा.’
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. इस बीच सीएम योगी कई बार उनका कुशल-क्षेम जानने के लिए आवास पर जाया करते थे.
उनके बारे में एक बात बहुत प्रसिद्ध थी कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अक्सर नाम से बुलाया करते थे. वे हर किसी से पूरी आत्मीयता के साथ जुड़ते थे. यही कारण है कि उन्हें धरतीपुत्र मुलायम सिंह के नाम से पुकारा जाता था.