13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब TRP की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं

TV shows going off air: वे दिन गए जब टीवी शो की लोकप्रियता केवल स्टार कास्ट पर निर्भर थी. अब शो की लोकप्रियता का सीधा संबंध इसकी टीआरपी से है. गिरती टीआरपी के कारण अब कुछ पॉपुलर सीरियल ऑफएयर होने जा रहे हैं. लिस्ट में देख लें कही आपका फेवरेट शो तो नहीं.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 9

कई नए टीवी शो आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन केवल कुछ ही लंबे समय तक चलने और दर्शकों से जुड़ने में कामयाब होते हैं. कभी-कभी किसी सीरियल की धमाकेदार शुरुआत तो होती है, लेकिन वह कुछ सालों में बंद हो जाते है. अभी भी कुछ शो ऑफएयर होने जा रहे हैं. देखते हैं लिस्ट..

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 10

कह दूं तुम्हें (Keh Doon Tumhein)

एक थ्रिलर के रूप में पेश किए गए इस शो को हत्या और क्षमा के इर्द-गिर्द घूमने वाला एक दिलचस्प शो बनाया गया था, यह शो जल्द ही बंद हो रहा है और इसमें युक्ति कपूर और मुदित नायर मेन लीड है.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 11

तितली (Titli)

तितली ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है और आखिरी एपिसोड इस महीने के अंत तक प्रसारित होंगे. शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी कुछ एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, शो काफी उम्मीदों के साथ शुरू हुआ था और टीआरपी भी अच्छी थी लेकिन अज्ञात कारणों से इसे बंद करना पड़ा.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 12

सौभाग्यवती भव 2 (Saubhagyavati Bhava 2)

धीरज धूपर, अमनदीप सिद्धू और करणवीर बोहरा की स्टार कास्ट के बारे में अफवाह है कि यह शो बंद हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 13

मोलक्की: रिश्तों की अग्निपरीक्षा (Molkki: Rishton Ki AgniPraiksha)

एक और सीक्वल जो 40 से भी कम एपिसोड में ख़त्म हो गया, क्योंकि यह दर्शकों से जुड़ने में विफल रहा. मोल्की का सीज़न एक वास्तव में हिट था और प्रशंसकों द्वारा इसे पसंद किया गया था, इसलिए वे निराश थे.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 14

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई ने 700 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं. कथित तौर पर शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी कुछ एपिसोड इस महीने में प्रसारित होंगे.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 15

दिल दियां गल्लां

दिल दियां गल्लां को बहुत से लोग पसंद करते हैं. हाल ही में कावेरी प्रियम ने शो छोड़ दिया था और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हुई थी. शो में लीप आया और रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह जल्द ही ऑफ-एयर हो रहा है.

Undefined
खराब trp की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं 16

जुनूनियत

अंकित गुप्ता स्टारर जुनूनियत भी कथित तौर पर जल्द ही ऑफ-एयर होने वाली है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें