Ulgulan Rally in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल नहीं हुए. बताया गया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्होंने रांची के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में भीषण गर्मी के बीच भारी संख्या में अलग-अलग दलों के समर्थक अपनी पार्टी के झंडा के साथ उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में रांची के प्रभात तारा मैदान में एकजुट होने का ऐलान किया था. कई दलों के नेता पहुंचे, लेकिन राहुल गांधी बीमार पड़ने की वजह से रांची नहीं आ पाए.
रांची के गौरव एचइसी से सटे प्रभात तारा मैदान में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एचइसी को बचाने की अपील की. कहा कि एचइसी आधुनिक भारत का मंदिर है. इसे बचाना जरूरी है. इतना ही नहीं, एचइसी के मजदूरों के बकाया वेतन से जुड़ा पोस्टर भी लेकर लोग आए थे. पूछा- एचइसी के मजदूरों को 22 माह से वेतन भुगतान क्यों नहीं?
अलग-अलग दलों के समर्थकों की आंखें अपने-अपने नेता को तलाश रही थी. कुछ लोग कुर्सी पर चढ़कर भीड़ का, तो कुछ लोग स्टेज का वीडियो बना रहे थे. दो बजे के पहले ही स्टेड के सामने बने टेंट में रखी कुर्सियां फुल हो गईं थीं.
बड़ी संख्या में लोग शामियाना के बाहर चिलचिलाती धूप में भी बैठे थे. सबको इंतजार था अपने नेता के आने का. आज की रैली में शामिल होने के लिए बिहार से तेजस्वी यादव, पंजाब से भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर से फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली से सुनीता केजरीवाल रांची पहुंचीं.