जनता कर्फ्यू के पहले ही अघोषित कर्फ्यू, बंद रही दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा

कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि लोग अब घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को घोषित जनता कर्फ्यू के पहले ही शुक्रवार को शहर में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने काे मिला़

By Pritish Sahay | March 21, 2020 7:14 AM
undefined
जनता कर्फ्यू के पहले ही अघोषित कर्फ्यू, बंद रही दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा 5

मेन रोड, समय 2 बजे

राजधानी का सबसे व्यस्थ रहने वाला फिरायालाल चौक में दोपहर के दो बजे सन्नाटा पसरा रहा. बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले.

जनता कर्फ्यू के पहले ही अघोषित कर्फ्यू, बंद रही दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा 6

सुजाता चौक, समय 2 बजकर 15 मिनट

अपनी व्यस्त ट्रैफिक के लिए मशहूर सुजाता चौक में भी सन्नाटा पसरा रहा.

जनता कर्फ्यू के पहले ही अघोषित कर्फ्यू, बंद रही दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा 7

चर्च कॉम्प्लेक्स, समय 2.45 बजे

चर्च कॉम्प्लेक्स में भी सन्नाटा पसरा रहा. कुछ दुकानें खुली तो जरूर लेकिन खरीदार कोई नहीं आया.

जनता कर्फ्यू के पहले ही अघोषित कर्फ्यू, बंद रही दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा 8

डोरंडा, समय 2.30 बजे

प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को घोषित जनता कर्फ्यू के पहले ही डोरंडा इलाके की दुकानों के शटर नहीं उठे. इलाके की अधिकांश दुकानें बंद रही.

Next Article

Exit mobile version