UP Chunav: कानपुर में अखिलेश यादव के रोडशो में फूलों की बारिश, बाबा अंबेडकर की तस्वीर और धनुष का दिखा मेल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कानपुर में रोडशो का आयोजन किया. इस बीच उनका कानपुर में जगह-जगह स्वागत किया गया. उनके काफिले पर फूल-माला की बारिश हो रही थी. उन्हें कोई बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर रहा था तो किसी ने धनुष-बाण से नवाजा.
![UP Chunav: कानपुर में अखिलेश यादव के रोडशो में फूलों की बारिश, बाबा अंबेडकर की तस्वीर और धनुष का दिखा मेल 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/311e7faf-3ed1-4ba1-ab81-c181e833fe76/samajwadi_party_1.jpg)