Upcoming SUVs in India: बीते कुछ सालों में भारतीय मार्केट में SUVs की डिमांड काफी बढ़ गयी है. अब ग्राहक हैचबैक और सेडान की तुलना में SUV को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों न? SUVs में दूसरी गाड़ियों की तुलना में ज्यादा स्पेस और रोड प्रजेंस मिलता है. अगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन से पहले अपने लिए एक नयी SUV लेने की सोच रहे हैं तो बता दें इस साल दिवाली से पहले भारत में ढेर सारी नयी गाड़ियां कदम रखने वाली है. चलिए इन गाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Hyundai Venue N-Line: हुंडई अपनी नयी Venue N-Line को 6 सितम्बर के दिन भारत में पेश कर सकती है. यह कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस कार को दो वैरिएंट्स में पेश करेगी. इनमें, N6 और N8 शामिल है. ऑनगोइंग मॉडल्स की तुलना में अब इस कार में आपको ज्यादा बेहतर सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट देखने को मिल जाएगा. बता दें इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये गए हैं. Venue N-Line में अब आपको स्पोर्टियर बम्पर, N-Line की बैजिंग, नये कलर ऑप्शंस और नये अपहोल्स्ट्री जैसे बदलाव किये गए हैं.
Also Read: Hyundai Venue N Line की प्री बुकिंग शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्सMahindra XUV 400EV: Mahindra अपनी XUV400 EV को आने वाले 8 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है. यह कार XUV 300 की ही इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाली है. बता दें भले ही यह कार काफी हद तक XUV 300 की तरह ही हो लेकिन, फिर भी इसमें कंपनी ने कई तरह के बदलाव किये हैं. XUV 300 की तुलना में XUV 400 EV थोड़ी बड़ी होगी. इस कार की लम्बाई 4 मीटर से ज्यादा हो सकती है. इसके पावर की बात करें तो XUV 400 का मोटर 150hp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस कार में आपको Mahindra का AdrenoX इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
Kia Sonet X Line: Kia ने अपनी इस कार का टीजर कुछ ही दिनों पहले जारी किया है. यह कार कब लॉन्च होगी इस बात की सटीक जानकारी तो फिलहाल हम आपको नहीं दे सकते लेकिन, Kia इस SUV को दिवाली से पहले ही भारत में लॉन्च कर देगी. बता दें पिछले साल लॉन्च की गयी Seltos X Line की ही तरह इस कार में भी कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं. इस SUV के एक्सटेरियर में आपको मैट ग्रे के साथ ग्लॉसी ऑरेंज और ग्लॉसी ब्लैक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.
Also Read: Tata की इन गाड़ियों को Jet एडिशन में किया गया लॉन्च, सुरक्षा के मामले में अब पहले से बेहतर, जानें खूबियांMahindra XUV300 1.2 turbo: महिंद्रा दिवाली से पहले ही अपनी XUV 300 के 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भारत में लॉन्च कर सकती है. इसका इंजन 131bhp की पावर जेनरेट कर सकता है जो कि, ऑनगोइंग मॉडल से 21bhp ज्यादा है. इस SUV को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. बता दें इस कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ Mahindra का नया लोगो भी देखने को मिल जाएगा.
Updated Tata Harrier/Safari: आने वाले कुछ ही समय में हमें भारतीय मार्केट में Tata की Harrier और Safari नये अवतार में देखने को मिलने वाली है. इन कार्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. बता दें आने वाली इन दोनों ही गाड़ियों में काफी सारे बड़े बदलाव किये गए हैं. अब आपको इन नयी गाड़ियों में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.