13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर

सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' का दूसरा पोस्टर आज रिलीज हो गया है. पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ इसके रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

Undefined
Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर 6

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ का दूसरा पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में पहली बार भारतीय सिनेमा के आठ दिग्गज कलाकार एक साथ काम करते नजर आएंगे. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी नजर आ रहे है.

Undefined
Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर 7

राजश्री प्रोडक्शन ने फ्रेंडशिप डे पर फिल्म ऊंचाई का पहला पोस्टर रिलीज किया था. बिग बी ने इसे शेयर कर लिखा था, हमारी आने वाली राजश्री फिल्म ऊंचाई के पहले दृश्य के साथ #FriendshipDay मनाएं. मेरे साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर. यह फिल्म 11.11.22 को आपके नजदीकी थिएटर में होगी.

Undefined
Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर 8

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म में डैनी डेंगज़ोम्पा और नफ़ीसा अली सोढ़ी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 11.11.22 को देशभर में रिलीज होने वाली है.

Undefined
Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर 9

अमिताभ बच्चन का क्विज शो कैन बनेगा करोड़पति 14 शुरू हो चुका है. शो में हर दिन नये- नये कंटस्टेंट आते है, जिनसे बिग बी काफी मजेदार बातें करती है.

Undefined
Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर 10

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बॉय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें नीना गुप्ता, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी नजर आएंगे. फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें