Loading election data...

Varanasi Weather News: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन Photos में देखें सर्दी का सितम

Varanasi Weather News: वाराणसी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम का मिजाज अचानक से मंगलवार को बदल गया. बारिश होने से ठंड और गलन बढ़ गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 7:17 PM
undefined
Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 8

Varanasi Weather News: वाराणसी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम का मिजाज अचानक से मंगलवार को बदल गया. बारिश होने से ठंड और गलन बढ़ गई है.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 9

साल के अंतिम सप्ताह में बारिश होने से शहर का तापमान लुढ़क गया. मंगलवार सुबह से ही कोहरे के साथ हल्की धूप तो निकली, लेकिन दिन के दूसरे पहर से ही बादल मंडराने लगे. वहीं, दोपहर तक गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने लगीं.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 10

दोपहर होते-होते झमाझम हुई बारिश ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया. प्रतिदिन के कार्यो से बाहर निकले लोगों ने बारिश को देखते ही जहां थे, वहीं बचने के प्रयास में छिपने लगे.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 11

लगभग 1 से डेढ़ घण्टे की हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया. लोग अपने घरों में रजाई और कम्बल में दुबक गए. हर तरफ छाए घने बादलों ने रात का एहसास करा दिया.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 12

इस ठंड में लोगों ने बिस्तर में ही दुबके रहना बेहतर समझा. जो बाहर निकले, वह सिर और कान को मफलर या टोपी से ढककर ही निकल रहे थे.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 13

बता दें, उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले ठंड का कहर बढ़ने लगा है. मंगलवार को कई जगह बारिश हुई तो कहींं बूंदाबांदी. सुबह से ही ठंड का अहसास होने लगा था. बुधवार को भी बारिश के आसार हैं.

Varanasi weather news: ठंड से कांप रही भगवान शिव की नगरी, इन photos में देखें सर्दी का सितम 14

मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना जताई है. बढ़ती ठंड ने लोगों को अलाव के पास बैठने के लिए मजबूर कर दिया है.

(फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version