Varanasi News: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम

वाराणसी पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह में महिला पुलिस आरक्षियों को एडीजी जोन राम कुमार ने शपथ दिलाई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 7:14 PM
undefined
Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 7

Varansi News: पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पूरा करके 336 महिला रिक्रूट आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनीं. वाराणसी पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह में महिला पुलिस आरक्षियों को एडीजी जोन राम कुमार ने शपथ दिलाई.

Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 8

उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनी महिला आरक्षी छह महीने से पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शपथ दिलाई गई.

Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 9

दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने महिला आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाते हुए सदैव भारतीय संविधान में आस्था रखने की सीख दी.

Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 10

महिला आरक्षियों से एडीजी जोन जोन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें संयम का परिचय देते हुए सदैव विधि-सम्मत ही काम करना है. प्रशिक्षण केंद्र में मिली सीख को हमें सदैव याद रखना है और निरंतर अध्ययन कर अच्छी चीजें सीखते रहना है.

Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 11

ट्रेनिग के पश्चात सभी 336 महिला आरक्षियों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Varanasi news: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम 12

एडीजी जोन ने वाराणसी कमिश्नरेट में भव्य परेड आयोजन के लिए अधिकारियों और महिला आरक्षियों को बधाई दी.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: काशी में कोहरे का कहर, दोपहर में भी ठंड का प्रकोप जारी, सड़क पर कर्फ्यू सा दिखा नजारा
Exit mobile version