12th Fail की सफलता के बाद विक्रांत मैसी की चमकी किस्मत, हाथ लगा एकता कपूर संग बड़ा प्रोजेक्ट
'12वीं फेल' की सफलता का स्वाद चखने के बाद विक्रांत मैसी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. जी हां एक्टर जल्द ही एकता कपूर की अपकममिंग अनटाइटल्ड पॉलिटिकल थ्रिलर में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं, जो 2000 के दशक की शुरुआत की एक चौंकाने वाली सच्ची कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित विक्रांत मैसी की हालिया फिल्म ‘12वीं फेल‘ ने भारत में 55 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
विक्रांत मैसी की एक्टिंग की दुनिया दीवानी हो गई. उनके दमदार डायलॉग्स से लेकर वास्तविक एक्टिंग की सब तारीफ कर रहे हैं. अब एक्टर के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है.
विक्रांत मैसी एकता कपूर की अपकममिंग अनटाइटल्ड पॉलिटिकल थ्रिलर में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं, जो 2000 के दशक की शुरुआत की एक चौंकाने वाली सच्ची कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने देश पर गहरा प्रभाव डाला और भारत में राजनीतिक परिदृश्य को नया आकार दिया.
लोकप्रिय डिजिटल सीरीज ‘ग्रहण’ के निर्देशक रंजन चंदेल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
अनटाइटल्ड फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन द्वारा किया जाएगा. कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है. निर्माता फिल्म के बारे में जल्द ही ऑफिशियल घोषणा करेंगे. निर्देशक रंजन ने अपना प्री-प्रोडक्शन कार्य पहले ही शुरू कर दिया है.
विक्रांत मैसी इन-दिनों अपनी फिल्म 12वीं फेल की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म को IMDb इंडिया की लिस्ट में नंबर 1 पर रेटिंग दी गई है.
भले ही यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म 12वीं फेल की कहानी की बात करें तो यह आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की बायोपिक है. इस फिल्म में उनके संघर्ष की कहानी दिखाई गई है कि कैसे एक 12वीं फेल लड़का अपने परिवार और देश के लिए कुछ करने की चाहत में आईपीएस बनता है.
यह फिल्म 27 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद. यह फिल्म 29 दिसंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+होस्टार पर रिलीज हुई थी.
Also Read: 12th Fail: अनुराग कश्यप ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बदकिस्मत था कि मुझे एक बार भी…