PHOTOS: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें IRCTC का ये पैकेज

IRCTC Rajasthan Tour Packages: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको 10 हजार के अंदर राजस्थान घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 6, 2023 2:32 PM
undefined
Photos: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें irctc का ये पैकेज 6

IRCTC Rajasthan Tour Packages: आप अगर नवंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको 10 हजार के अंदर राजस्थान घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Photos: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें irctc का ये पैकेज 7

आईआरसीटीसी राजस्थान टूर पैकेज

IRCTC आपको राजस्‍थान घूमने के लिए तैयार है. इस बार आप मात्र 10 हजार 435 रुपये में 4 रात और 5 दिन राजस्थान घूमाया जाएगा. यह टूर 23 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा.

Photos: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें irctc का ये पैकेज 8

इन जगहों पर घूमाया जाएगा

इस टूर पैकेज में आपको जयपुर पिंक सिटी सबसे पहले घूमाया जाएगा. इसके बाद हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट घुमाया जाएगा. आपको यहां पर होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही ब्रेकफॉस्ट और डिनर की भी सुविधा दी जाएगी.

Also Read: PHOTOS: परिवार के किचकिच से हो गए हैं परेशान, तो पत्नी के साथ घूम आएं अंडमान, IRCTC दे रहा है ये हॉलिडे पैकेज
Photos: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें irctc का ये पैकेज 9

IRCTC राजस्थान बुकिंग

अगर आप इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर ले सकते हैं.

Photos: दस हजार रुपये में करें 23 नवंबर से राजस्थान की सैर, एक बार देख लें irctc का ये पैकेज 10

राजस्थान में घूमने की जगह

अनूपगढ़ किला, बदनोर किला, बाला किला, बाड़मेर किला और गढ़ मंदिर, भटनेर किला, चित्तौड़गढ़ किला, देव गिरी किला और उत्गीर, पिछोला झील, उदयपुर, नक्की झील, माउंट आबू, सिलीसेर झील और अलवर है.

Also Read: Honeymoon के लिए बेस्ट है दार्जिलिंग, शाहरुख और गौरी खान भी जा चुके हैं यहां, आप भी करें विटिज

Next Article

Exit mobile version