भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र 18 नवंबर तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है. इसके प्रभाव से ओडिशा के कई हिस्सों खासकर तटीय क्षेत्र में भारी वर्षा होगी तथा 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस तंत्र से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी वर्षा हो सकती है तथा नगालैंड, मणिपुर, असम एवं मेघालय में शनिवार तक बारिश होगी.
दिल्ली में कोहरा छाया नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आनेवाले दिनों में दिल्ली के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा दी गई है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. लखनऊ में आज कुहासे के साथ सुबह की शुरूआत हुई.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण बांग्लादेश और दक्षिण पूर्व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय और दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
झारखंड में आंशिक बादल छाए नजर आ रहे हैं. शनिवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो 18, 19 और 20 नवंबर को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 21 व 22 नवंबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव, इन राज्यों में बारिश के आसारछठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार के लिए विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है.