Weather Updates: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम, जानिए रविवार को कहां होगी बारिश
देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक कम दबाव वाली प्रणाली बनी हुई है. जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है.
देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक कम दबाव वाली प्रणाली बनी हुई है. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश की उम्मीद हैं. उन्होंने कहा कि मौसमी गतिविधियों के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश. आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि कल यानी रविवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
बिहार में मानसून एक्टिव है. लेकिन अभी तक झमाझम बारिश नहीं हो हाई है. हालांकि बिहार में सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और नौ जिलों में ठनका की भी चेतावनी है.
वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गयी और 17 लोग लापता हैं. गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए.
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि हम आज पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्टजारी किया है.
झारखंड में रविवार को एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पलामू प्रमंडल और संताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
चीन में बाढ़ से तबाही मची है. चीन के पूर्वोत्तर हिस्से में शनिवार को डोकसुरी तूफान के चलते वर्षा जारी रही तथा प्रशासन ने हजारों लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकाला. इस सप्ताह बीजिंग और निकटवर्ती हेबी प्रांत में बाढ़ के कारण कम से कम 22 लोगों की जान चली गयी.