Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश की संभवना है.
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मानसून का एक टर्फ झारखंड के पूर्वी हिस्से से अभी गोरखपुर, पटना, हजारीबाग होते हुए बंगाल की खाड़ी जा रहा है. एक साइक्लोनिक सरकुलेशन भी है. इससे अगले कुछ घंटे में एक लो प्रेशर बन सकता है. इसके असर से मानसून थोड़ा तेज हो सकता है. पांच सितंबर को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छह से आठ सितंबर तक इसमें थोड़ी कमी आयेगी. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी यूपी में में एक या दो स्थानों और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में 6 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इसके बाद प्रदेश में 7 और 8 सितंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और मानसून की गतिविधियां पूरे प्रदेश में सक्रिय होंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर के राज्यों सहित पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.