Loading election data...

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है, जिसके 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने के साथ ही और तीव्र होने की आशंका है. जानें मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | October 15, 2023 7:09 AM
undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 8

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभवना है.

Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 9

स्काइमेट वेदर के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 10

स्काइमेट वेदर के अनुसार तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 11

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए वहां के कुछ इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक, यह मौसम का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में आगामी 17 अक्टूबर तक इसका असर देखने को मिलेगा.

Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 12

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब में भी सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उक्त अवधि में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है.

Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 13

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में निचले क्षोभमंडल स्तर पर हिमालय से आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रबल होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में 17 अक्टूबर से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: यहां भारी बारिश के आसार, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवरात्रि के दौरान यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 14

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू एवं आसपास के क्षेत्रों तथा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र का कहना है कि 16 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर एवं कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version