Loading election data...

Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम

Weather Forecast Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुचिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | September 30, 2023 5:25 PM
undefined
Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 7

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 8

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 9

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में बादल छाए रहेंगे तथा अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 10

केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है, जिससे शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोट्टयम को छोड़कर राज्य के 13 से 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘येलो अलर्ट’ में छह से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले घंटों में बारिश के तेज होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से अधिक सतर्क रहने का आग्रह किया और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के निर्देश दिये हैं.

Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 11

मौसम विभाग ने दो अक्टूबर तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में दो अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होगी. 30 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार साहिबगंज सहित आसपास के इलाके में शनिवार से तीन अक्टूबर तक करीब 80 एमएम बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम 12

बिहार में एक अक्टूबर से बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. साथ ही ठनके की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल चुका है. यहां आंधी चली. साथ ही शनिवार को हल्की बारिश भी हुई है जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली. प्रदेश में एक से चार अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार है. इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version