24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के ओंदा में रविवार सुबह लूप लाइन पर दो मालगाड़ियां टकरा गईं. एक इंजन समेत दो मालवाहक गाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना के बाद आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 8

बांकुड़ा, प्रणव वैरागी. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के ओंदा में रविवार सुबह लूप लाइन पर दो मालगाड़ियां टकरा गईं. एक इंजन समेत दो मालवाहक गाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना के बाद आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. बता दें कि अभी हाल ही में उड़ीसा के बालासोर में कोरोमंडल तथा मालगाड़ी और दुरंतो ट्रेन के बीच हुई टक्कर में सैकड़ों यात्रियों की असमय मौत हो गई थी.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 9

यह दुर्घटना अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक ट्रेन दुर्घटना ओंदा में हो गई. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांकुड़ा के ओंदा में सुबह-सुबह दो मालवाहक ट्रेनों की टक्कर में एक मालगाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 10

सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे के कारण आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार ओंदा स्टेशन के पास लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. उसी समय बांकुड़ा की ओर से एक अन्य मालवाहक गाड़ी आयी और पहले मालवाहक गाड़ी के पीछे से टक्कर मार दी.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 11

जोरदार टक्कर से दोनों मालगाड़ी के 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. एक रेक दूसरे पर चढ़ गया है. एक इंजन समेत दो मालवाहक गाड़ियों के कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. आज सुबह हादसा देख स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 12

उन्होंने दूसरी मालवाहक गाड़ी के केबिन में मौजूद दो ड्राइवरों को बचाया. हालांकि, इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि एक ही लूप लाइन पर दो मालगाड़ियां कैसे आ गईं ?

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 13

स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. एक स्थानीय निवासी का कहना है, आज सुबह मुझे अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी. घर पास ही है. मैं दौड़कर गया और देखा कि एक आदमी मालवाहक गाड़ी पर लेटा हुआ है. ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति अंदर बैठा था.

Undefined
पश्चिम बंगाल रेल हादसा : पैसेंजर ट्रेन होता तो बालासोर से ज्यादा भयंकर होता मंजर! देखें तस्वीरें 14

उन्हें केबिन से बाहर निकाला. संभावना है कि इस दुर्घटना से एक बार फिर रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है. कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी वहां पहुंचे, साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें