WhatsApp New Feature: अब कोई भी मैसेज डिलीट कर सकेंगे ग्रुप एडमिन, आया नया अपडेट
WhatsApp Group Admin Feature: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर (WhatsApp New Feature) आया है. यह ग्रुप एडमिन्स को दी गई एक नयी सुविधा है, जिसके तहत वह एक ग्रुप में किसी मैसेज को सभी के लिए हटाने में सक्षम होगा.
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर आया है. यह ग्रुप एडमिन्स को दी गई एक नयी सुविधा है, जिसके तहत वह एक ग्रुप में किसी मैसेज को सभी के लिए हटाने में सक्षम होगा.
हाल ही में इस मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिये एक नया अपडेट जारी किया था, जो ग्रुप एडमिन को डिलीट फॉर एवरीवन की सुविधा देता है. अब व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन सबके लिए कोई भी मैसेज हटा सकते हैं.
अगर आप एक ग्रुप एडमिन हैं और आप आनेवाले मैसेज को हटाने की कोशिश करते हैं और आपको डिलीट फॉर एवरीवन ऑप्शन दिखाई देता है, तो यह बताता है कि ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने का अधिकार है.
जब आप ग्रुप के किसी दूसरे मेंबर द्वारा भेजे गए मैसेज को हटाते हैं, तो बाकी सदस्य यह हमेशा देख सकते हैं कि आपने वह मैसेज हटा दिया है. इसकी वजह यह है कि आपका नाम चैट बबल में नजर आता है.