Best Dosa in Delhi: डोसा खाने के लिए दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, जानें लोकेशन और टाइमिंग

Best Dosa in Delhi: हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली की उस जगह के बारे में जहां आप कम पैसे में अच्छा डोसा खा सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में डोसा कहां मिलेगा.

By Shweta Pandey | November 21, 2023 12:29 PM
undefined
Best dosa in delhi: डोसा खाने के लिए दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, जानें लोकेशन और टाइमिंग 6

Best Dosa in Delhi: भारत का खाना पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां विभिन्न क्षेत्रों, राज्यों, और सांस्कृतिक परंपराओं के आधार पर व्यंजन बनते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली की उस जगह के बारे में जहां आप कम पैसे में अच्छा डोसा खा सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में डोसा कहां मिलेगा.

Best dosa in delhi: डोसा खाने के लिए दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, जानें लोकेशन और टाइमिंग 7

दिल्ली में डोसा

अगर आप दिल्ली में हैं और कम पैसे में टेस्टी डोसा का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर जा सकते हैं. यहां आपको श्री मीनाक्षी डोसाई के नाम एक दुकान मिल जाएगा. जो यहां काफी मशहूर है.

Also Read: IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें किराया
Best dosa in delhi: डोसा खाने के लिए दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, जानें लोकेशन और टाइमिंग 8

यहां आपको इडली, डोसा, मेदु वड़ा, उत्तपम और स्पेशल मसाला डोसा मिल मात्र 90 रुपये में मिल जाएगा. जी हां दिल्ली के इस दुकान में आपको मैसूर मसाला डोसा 120 रुपये में, पनीर मसाला डोसा 150 रुपये में, रवा पनीर डोसा 160 रुपये में मिल जाएगा. इडली और बड़ा आपको 70 रुपये की प्लेट मिल जाएगी.

Best dosa in delhi: डोसा खाने के लिए दिल्ली की ये जगह है बेस्‍ट, जानें लोकेशन और टाइमिंग 9

जानें टाइम और लोकेशन

अगर आप दिल्ली में हैं और स्वादिष्ट डोसा खाना चाहते हैं तो श्री मीनाक्षी डोसाई की दुकान जा सकते हैं. यह दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है. यह दुकान मेट्रो स्टेशन तिलक नगर के पास स्थित है.

Also Read: बिना वीजा जा रहे हैं थाईलैंड घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें

Next Article

Exit mobile version