9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raid in Ranchi: कौन हैं प्रेम प्रकाश, जिनके घर से ईडी को मिले 2 एके 47 राइफल, PICS में देखें ED की रेड

ED Raid in Ranchi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड में प्रेम प्रकाश ही सरकार चलाते हैं. उन्होंने पूरे मामले की एनआईए जांच कराये जाने की मांग की है.

ED Raid in Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को अवैध खनन मामले में झारखंड (Illegal Mining in Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi News) में 12 जगहों समेत कुल 18 ठिकानों पर छापामारी की. झारखंड के बिजनेसमैन प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी (Prem Prakash @ PP) के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. इस दौरान प्रेम प्रकाश के आवास से दो एके-47 राइफल बरामद हुए हैं. उनके घर से 57 कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Undefined
Ed raid in ranchi: कौन हैं प्रेम प्रकाश, जिनके घर से ईडी को मिले 2 एके 47 राइफल, pics में देखें ed की रेड 5

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड में प्रेम प्रकाश ही सरकार चलाते हैं. उन्होंने पूरे मामले की एनआईए जांच कराये जाने की मांग की है.

Undefined
Ed raid in ranchi: कौन हैं प्रेम प्रकाश, जिनके घर से ईडी को मिले 2 एके 47 राइफल, pics में देखें ed की रेड 6

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह प्रेम प्रकाश के ऑफिस (ED Raid at House and Office of Prem Prakash) समेत कई ठिकानों पर रेड मारी. उनके आवास से तिजोरी में रखे दो एके-47 राइफल बरामद हुए हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों राइफल झारखंड पुलिस के जवानों के हैं, जो पीपी के अंगरक्षक हैं. अंगरक्षक राइफल रखकर फ्रेश होने गये थे.

Undefined
Ed raid in ranchi: कौन हैं प्रेम प्रकाश, जिनके घर से ईडी को मिले 2 एके 47 राइफल, pics में देखें ed की रेड 7

सूत्रों ने बताया है कि रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट में भी ईडी की टीम पहुंची थी. अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर ईडी की टीम ने जांच-पड़ताल की. इतना ही नहीं, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित होली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है. खबर यह भी है कि ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरियार के घर भी जांच करने पहुंची.

Undefined
Ed raid in ranchi: कौन हैं प्रेम प्रकाश, जिनके घर से ईडी को मिले 2 एके 47 राइफल, pics में देखें ed की रेड 8

उल्लेखनीय है कि 25 मई को भी ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में रेड मारी थी. इस दौरान वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802 में ईडी को कई कीमती सामानों के बारे में पता चला था. बड़ी रकम के लेन-देन की भी जानकारी मिली थी. इसके बाद ईडी के अफसरों ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें