आपने रोड के किनारे लाल रंग का पोस्ट बॉक्स या लेटर बॉक्स (Why postbox is red in color?) जरूर देखा होगा. इसका रंग लाल क्यों है? इसके पीछे रोचक कहानी है. बताते हैं कि ब्रिटेन में सबसे पहले Post Box का चलन शुरू हुआ.
Why postbox is red in color | Prabhat Khabar Graphics
डाक हवाई जहाज, ट्रेन और बाई रोड भेजी जाती हैजब कोई उसमें डाक डालता तो डाकिया पोस्ट बॉक्स से आकर लेटर कलेक्ट करता और उसे फिर पोस्ट ऑफिस ले जाता और वहां से लेटर पर दर्ज पते पर भेजने के लिए दूसरे डाकघर को भेज देता. यह डाक हवाई जहाज, ट्रेन और बाई रोड भेजी जाती है.
Why postbox is red in color | Prabhat Khabar Graphics
शुरुआत में ब्रिटेन में पोस्ट बॉक्स का रंग हरा थाजानकारों की मानें तो विक्टोरियन युग की शुरुआत में ब्रिटेन में पोस्ट बॉक्स का रंग हरा था. फिर 19वीं शताब्दी के मध्य में इसे बदलकर लाल कर दिया गया. इसके पीछे तर्क था कि लाल रंग सबसे ज्यादा आकर्षक होता है. इस रंग के कारण लोग आसानी से इसे पहचान लेंगे. इसलिए इसका रंग बदला गया.
Why postbox is red in color | Prabhat Khabar Graphics
ब्रिटिश जहां-जहां गए वहां-वहां लाल लेटर बॉक्स लगाबाद में ब्रिटिश जहां-जहां गए वहां-वहां लेटर बॉक्स लगा और उसका रंग लाल रखा गया. आज भी इसी व्यवस्था को पूरी दुनिया में फॉलो किया जाता है, खासकर ब्रिटिश शासन वाले देशों में.
Why postbox is red in color | Prabhat Khabar Graphics
कई रंगों में मिलते हैं लेटर बॉक्सअमेरिका में एसटीडी लेटर बॉक्स का रंग नीला है. कुछ देशों में पीला, तो कहीं हरा और भूरा भी है. यानि पूरी दुनिया में देखें तो Letter Box कई रंगों में मिलेंगे.
Why postbox is red in color | Prabhat Khabar Graphics