19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स

Winter skincare: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए आप कितने एहतियात बरतते हैं. ठीक उसी तरह आपको अपनी स्किन को प्यार भरी देखभाल करने की जरूरत है.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 11
कोमल त्वचा मांगती है खास केयर

ठंड के मौसम में बढ़ती कनकनी के बीच सूरज की धूप बहुत अच्छी लगती है लेकिन ये दोनों आपकी त्वचा पर भी प्रभाव डालती है. ऐसे में कोमल त्वचा आपसे खास केयर मांगती है.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 12
सर्दियों में सूखापन, परतदारपन, सूजन और संक्रमण

त्वचा के संपूर्ण स्वास्थ्य की दिशा में ध्यान नहीं देने से विभिन्न प्रकार के त्वचा विकार जैसे सूखापन, परतदारपन, सूजन और संक्रमण हो सकते हैं

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 13
पानी का सेवन बढ़ाना

सर्दियों के दौरान त्वचा को अंदर से बाहर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी का सेवन बढ़ाना बहुत ही जरूरी है.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 14
ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन

सैल्मन और अलसी जैसे ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना सर्दियों में फायदेमंद होता है ये त्वचा का लचीलापन बढ़ाने में मदद करता है.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 15
नियमित रूप से मॉइस्चराइज़ करें 

शीतकालीन त्वचा देखभाल के उपायों में नियमित रूप से मॉइस्चराइज़ करना बहुत ही जरूरी है. त्वचा को मरम्मत करने के लिए हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स जैसे प्रमुख तत्वों की वाले मॉइस्चराइज़र का उपयोग करंे

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 16
सनस्क्रीन का उपयोग करना ना भूलें

सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन का उपयोग करना ना भूलें. कम से कम एसपीएफ़ 30 वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का उपयोग करके अपनी त्वचा को सर्दियों की सूरज की किरणों के असर से बचा सकते हैं.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 17
कपड़ों की सुरक्षा लेयर

तेज़ हवाओं और कम तापमान से अपनी त्वचा को बचाने के लिए इसे कपड़ों की सुरक्षा लेयर दें. टोपी, स्कार्फ और दस्ताने पहनना ना भूलें

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 18
गुनगुने स्नान का विकल्प चुनें

जाड़े में गर्म पानी से नहाना अच्छा लगता है लेकिन वे त्वचा का प्राकृतिक तेल छीन सकते हैं इसलिए ड्राईनेस से बचने के लिए गुनगुने स्नान का विकल्प चुनें.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 19
समझदारी से स्किन एक्सफोलिएट करें

अपनी स्किन से डेड सेल्स को हटाना है तो समझदारी से इसे एक्सफोलिएट करें, सप्ताह में एक या दो बार अपनी त्वचा को सौम्य एक्सफोलिएटर से पॉलिश करें अत्यधिक एक्सफोलिएशन त्वचा की परत को नुकसान पहुंचा सकता है.

Undefined
स्किन को सर्दियों में दीजिए प्यार भरी केयर की गर्माहट, फॉलो करें ये 8 एक्सपर्ट टिप्स 20
सही क्लींजर का चुनाव

सही क्लींजर का चुनाव आपके चेहरे के निखार के लिए बहुत ही जरूरी है. सौम्य, हाइड्रेटिंग क्लींजर आपकी स्किन से प्राकृतिक तेल को नहीं छीनेगा.

Also Read: रोज लगाएंगे Rose Water तो मुँहासे होंगे दूर, गुलाब की तरह खिल उठेगा बेदाग चेहरा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें