World Cup 2023 Points Table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर था और उसके आठ अंक थे, जबकि भारत के दस अंक थे. लेकिन आज का मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 10 अंक हासिल कर लिये हैं और वह रेट रन रेट के हिसाब से अब वो विश्व कप की नंबर वन टीम बन गई है.

By Rajneesh Anand | October 28, 2023 6:00 AM

World Cup 2023 Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर विश्व कप पर अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है, साथ ही दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल में अब नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका ने अबतक छह मैच खेले हैं जिनमें से पांच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है और एक मैच वह हारा है. दक्षिण अफ्रीका का रेट रन रेट अभी +2.032 और वह 10 प्वाइंट के साथ नंबर वन बना है.

प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका नंबर वन
World cup 2023 points table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका 6

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर था और उसके आठ अंक थे, जबकि भारत के दस अंक थे. लेकिन आज का मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 10 अंक हासिल कर लिये हैं और वह रेट रन रेट के हिसाब से अब वो विश्व कप की नंबर वन टीम बन गई है.

बाबर आजम की कप्तानी पर आफत
World cup 2023 points table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका 7

वहीं आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका से एक विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान नंबर छह पर पहुंच गया है, उससे पहले वह नंबर पांच पर विराजमान था. आज का मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो गए हैं. पाकिस्तान के लिए आज की हार के कई मायने हैं, एक तो वह विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तक नहीं कर पाएगी, वहीं बाबर आजम की कप्तानी और पाकिस्तानी क्रिकेट में भी काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.

भारत नंबर दो पर विराजमान
World cup 2023 points table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका 8

प्वाइंट टेबल में अब भारत नंबर दो पर पहुंच गया है. भारत ने अबतक पांच मैच खेले हैं और पांचों में टीम को जीत हासिल हुई है. भारत के 10 अंक हैं और रेट रन रेट +1.353 है.

टाॅप से नंबर तीन हुई न्यूजीलैंड की टीम
World cup 2023 points table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका 9

प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसका रेट रन रेट +1.481 है. न्यूजीलैंड ने पांच मैच खेले हैं और एक हार के साथ चार जीत दर्ज किए हैं. कुल अंक आठ है. प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आस्ट्रेलिया है, जिसने पांच खेले हैं और तीन जीतकर छह अंक हासिल किया है, जबकि दो मैच में उन्हें हार नसीब हुई है. कंगारुओं का रेट रन रेट +1.142 है.

श्रीलंकां नंबर पांच टीम
World cup 2023 points table: दक्षिण अफ्रीका हटा सकता है चोकर्स का ठप्पा, प्वाइंट टेबल में बजाया डंका 10

प्वाइंट टेबल में श्रीलंका चार अंक के साथ पांचवें, पाकिस्तान चार अंक के साथ छठे और अफगानिस्तान भी चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है. बांग्लादेश, इंग्लैंड और नीदरलैंड दो-दो अंक के साथ आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं. प्वाइंट टेबल की अभी जो स्थिति है उससे यह साबित हो रहा है कि विश्वकप में अब सिर्फ एक ही एशियाई देश भारत की पहुंच है, अन्य देश अपने प्रदर्शन से नाराज हैं, पाकिस्तान की उम्मीदें भी आज टूट गई हैं.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा

Next Article

Exit mobile version