प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे. 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर नदी मार्ग तय करके यह क्रूज भारत के अलग-अलग राज्यों से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा.
शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इस ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर बटन दबाकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी दिखायी जायेगी. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्थित हल्दिया मल्टी मोडल टर्मिनल का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सैदपुर, चोचकपुर, जमनिया, कांसपुर में फ्लोटिंग जेटी का उद्घाटन करेंगे. फिर बिहार के दीघा, नकटादियारा, पानापुर, बाढ़ और हसनपुर में फ्लोटिंग जेटी की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग भी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी स्थित मैरीटाइम स्किल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट का उद्घाटन करेंगे. गुवाहाटी के पांडू में शिप रिपेयर सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जबकि पांडू टर्मिनल और एनएच-27 को जोड़ने वाले एलीवेटेड रोड की भी आधारशिला रखेंगे.
उद्घाटन और आधारशिला रखने के कार्यक्रम के बाद एक शॉर्ट फिल्म दिखायी जायेगी. फिर एमवी गंगा विलास पर एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह को ऑनलाइन ही संबोधित करेंगे. इसके बाद वह एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.
वाराणसी-डिब्रूगढ़ रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ पोत 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. इसमें तीन डेक हैं. 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं, जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं हैं. यह प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है.