WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें

WPL 2023: लॉरा वुलफार्ट और एशलीग गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी कमजोर रहा. दिल्ली के लिए यह बड़ी हार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 11:54 PM
undefined
Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 9

महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाये. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में एक 136 रन पर आउट हो गयी. गुजरात की यह दूसरी जीत है. जबकि दिल्ली की यह पांच मैचों में दूसरी हार है. गुजरात की तरफ से वुलफार्ट ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 10

गार्डनर ने 33 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इनके अलावा हरलीन देओल ने 33 गेंदों पर 31 रन बनाये. दिल्ली की तरफ से जेस जॉनासन ने 38 रन देकर दो विकेट लिये. दिल्ली के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मारिजान काप ने सर्वाधिक 36 रन बनाये.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 11

अरुंधति रेड्डी ने आखिरी ओवरों में 19 गेंद पर 25 रन बनाकर एक समय गुजरात के पेशानी पर बल ला दिए थे. गार्डनर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 19 रन देकर दो विकेट लिये. उनके अलावा किम गार्थ और तनुजा कंवर ने भी दो-दो विकेट हासिल किये. दिल्ली के सामने मुश्किल लक्ष्य नहीं था.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 12

दिल्ली ने पहले 10 ओवर में 78 रन बनाए लेकिन इस बीच चार विकेट भी गंवाये. शेफाली वर्मा केवल आठ रन बना पाई और तनुजा कंवर (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गई. कप्तान मेग लैनिंग ने स्नेह राणा की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 18 रन बनाये. एलिस कैपसे ने गार्डनर पर लगातार दो छक्के जमाये लेकिन रन आउट होने से उनकी पारी भी 22 रन तक सीमित रही.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 13

जेमिमा रोड्रिग्स केवल एक रन बना कर पवेलियन लौट गई. काप ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. काप भी 14वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में रन आउट हो गई. काप ने 29 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. अरुंधति ने शिखा पांडे (नाबाद आठ) के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी करके दिल्ली की उम्मीद जगा दी थी.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 14

अरुंधति ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कैच किया. तब दिल्ली लक्ष्य से 15 रन दूर था. गार्डनर ने अगले ओवर में पूनम यादव को आउट करके गुजरात को जीत दिलाई. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में सोफिया डंकले (चार) का विकेट गंवाकर 32 रन बनाये. डंकले ने मारिजान काप के पहले ओवर में ही मिड ऑन पर आसान कैच दे दिया था.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 15

दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. वुलफार्ट और हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए उन्होंने 53 गेंदे खेली. जॉनासन ने हरलीन को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी.

Wpl 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरें 16

गार्डनर के क्रीज पर उतरने के बाद रन गति तेज हुई और वुलफार्ट ने भी तेजी दिखाई. दक्षिण अफ्रीका की इस बल्लेबाज ने 16वें ओवर में जॉनासन पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया, जिससे टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा. वुलफार्ट ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अरुंधति रेड्डी ने वुलफार्ट को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया. गार्डनर ने अगले ओवर में जॉनासन पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Exit mobile version