19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें

WPL 2023 । शिखा पांडे की धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी की यह पांच मैचों में पांचवीं हार है. इस जीत से दिल्ली की टीम के मुंबई इंडियंस के समान आठ अंक हो गये हैं.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 9

आरसीबी के के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मारिजान केप (32 गेंद में नाबाद 32, तीन चौके, एक छक्का) और जेस जोनासेन (15 गेंद में नाबाद 29, चार चौके, एक छक्का) के बीच पांचवें विकेट की 45 रन की अटूट साझेदारी से 19.4 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 10

दिल्ली के लिए एलिस कैप्से (38) और जेमिमा रोड्रिग्स (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली. आरसीबी ने एलिस पैरी (52 गेंद में नाबाद 67, पांच छक्के, चार छक्के) के अर्धशतक और रिचा घोष (16 गेंद में 37 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट की उनकी 74 रन की तेजतर्रार साझेदारी से चार विकेट पर 150 रन बनाये थे.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 11

इन दोनों की पारियों से आरसीबी की टीम अंतिम छह ओवर में 82 रन जोड़ने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मेगान शुट (24 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया. एलिस कैप्से (38) ने शुट पर चौके से खाता खोला और फिर रेणुका सिंह के दो ओवर में चार चौके मारे.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 12

कैप्से ने प्रीति बोस (12 रन पर एक विकेट) का स्वागत तीन चौकों के साथ किया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर पैरी को कैच बैठी. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे. दिल्ली की टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 52 रन बनाये.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 13

कप्तान मेग लेनिंग (15) ने इसके बाद जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. पारी का आगाज करने उतरी लेनिंग ने आठवें ओवर में 14वीं गेंद पर श्रेयंका पर अपनी पहली बाउंड्री लगाई. वह हालांकि लेग स्पिनर शोभना आशा (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑफ पर हीथर नाइट को आसान कैच दे बैठी.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 14

जेमिमा 17 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब पैरी की गेंद पर प्रीति ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका आसान कैच छोड़ दिया. जेमिमा ने मारिजान के साथ मिलकर 14वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. जेमिमा हालांकि शोभना की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर रिचा घोष को कैच दे बैठी. उन्होंने 28 गेंद में तीन चौकों से 32 रन बनाये.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 15

दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी. मारिजान ने श्रेयंका पाटिल पर चौके के साथ दबाव कम किया लेकिन शुट के 17वें ओवर में सिर्फ पांच रन बने. मारिजान ने एक बार फिर पैरी पर छक्के के साथ अपनी टीम की संभावनाओं में इजाफा किया. दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 16 रन की जरूरत थी. जोनासेन ने श्रेयंका पर चौका जड़ा जिससे ओवर में सात रन बने.

Undefined
Wpl 2023: आरसीबी की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 16

रेणुका के अंतिम ओवर में दिल्ली को नौ रन की जरूरत थी और जोनासेन ने लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ टीम को जीत दिला दी. इससे पहले लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मारिजान केप ने स्मृति मंधाना (08) को पहला ओवर मेडन डाला जिसके बाद सोफी डिवाइन (21) ने एलिस कैप्से पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें