14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, CEO याकारिनो ने कही यह बात

लिंडा याकारिनो ने बताया कि ‘एक्स’ पर हमास से संबंधित सामग्री को भी हटा दिया गया है. याकारिनो ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर अवैध सामग्री को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्स’ द्वारा किए गए प्रयासों की रूपरेखा तैयार की गई है.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 7

अरबपति कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) ने इजराइल पर हमले के बाद से आतंकवादी समूह हमास से जुड़े सैकड़ों ‘अकाउंट’ को हटा दिया है. कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने यह जानकारी दी.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 8

लिंडा याकारिनो ने बताया कि ‘एक्स’ पर हमास से संबंधित सामग्री को भी हटा दिया गया है. याकारिनो ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर अवैध सामग्री को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्स’ द्वारा किए गए प्रयासों की रूपरेखा तैयार की गई है.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 9

यूरोपीय संघ (ईयू) के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी मांगी थी कि इजराइल-हमास युद्ध के दौरान ‘एक्स’ ईयू के डिजिटल नियमों का कैसे अनुपालन कर रहा है.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 10

इसके जवाब में याकारिनो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये एक पत्र में कहा, ‘‘संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक, ‘एक्स’ ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट की पहचान की है और उन्हें सोशल मीडिया मंच से हटा दिया है.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 11

याकारिनो ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया मंच इस संकट के दौरान पहचानी गई फर्जी सामग्री का आनुपातिक और प्रभावी ढंग से आकलन और समाधान कर रहा है. ’’यूरोपीय संघ के डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को अवैध सामग्री पर नियंत्रण के लिए अपने मंचों पर निगरानी बढ़ानी होगी.

Undefined
X ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट हटाये, ceo याकारिनो ने कही यह बात 12

याकारिनो ने कहा, आतंकवादी संगठनों या हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए ‘एक्स’ पर कोई जगह नहीं है और हम इस तरह के अकाउंट को हटाना जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें