14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Year Ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल Google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च

साल 2022 का आज आखिरी दिन है और ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस साल भारत में सबसे ज्यादा Google पर किन्हें सर्च किया गया है. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 7

Year Ender 2022: Google का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल हम अपनी उत्सुकता को मिटाने के लिए तो करते ही हैं और इसके साथ ही इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल हम अपनी जरूरत की चीजों को भी ढूंढ़ने के लिए करते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस साल भारत में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा किन्हें सर्च किया है. इस लिस्ट में शामिल किये गए नामों को जानकार आपको शायद हैरानी हो. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 8

5. Lalit Modi: हमारे इस लिस्ट पर पांचवे नंबर पर Lalit Modi हैं. Lalit Modi को इस साल उनके और Sushmita Sen के बीच रिश्ते को लेकर लोगों के खूब सर्च किया.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 9

4. Sushmita Sen: google के टॉप सर्च में चौथे नंबर पर अभिनेत्री Sushmita Sen रहीं हैं. Sushmita Sen भी गूगल टॉप सर्च पर अपने और Lalit Modi के बीच रिश्ते की खबर को लेकर रहीं.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 10

3. Rishi Sunak: हमारे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Rishi Sunak रहे. ये भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जो कि यूनाइटेड किंगडम के प्राइम मिनिस्टर बने. भारतीयों ने इनके प्राइम मिनिस्टर बनने पर काफी गर्व मह्सूस किया और जमकर गूगल पर इनके बारे में सर्च किया.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 11

2. President Droupadi Murmu: Google ने टॉप सर्च किये जाने वालों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहीं. बता दें Droupadi Murmu देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं. लोगों ने उनके राष्ट्रपति बनने पर प्लैटफॉर्म पर उनके जीवन से जुड़ी चीजें सर्च करनी शुरू कर दी.

Undefined
Year ender : बॉलीवुड या फिर स्पोर्ट्स नहीं, इस साल google पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च 12

1. Nupur Sharma: Google के टॉप सर्च पर पहले नंबर पर रही Nupur Sharma, अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें बीते दिनों यह अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चे में रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें