26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म ‘आओ फिल्म बनाते हैं’ का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा

पलामू में कई संस्थाओं द्वारा लगातार शॉर्ट फिल्म बनायी जा रही है. यंग स्टार ग्रुप के बैनर तले कई शॉर्ट फिल्म बनायी गयी है जो उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. इनदिनों यूट्यूब पर उनके द्वारा एक शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी चर्चा में है. शॉर्ट फिल्म का नाम है 'आओ फिल्म बनाते हैं'. 

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 7

इस फिल्म में पलामू के कई कलाकारों ने शानदार काम किया है. जिसमें मुख्य रूप से सुमित वर्मन, अविनाश तिवारी, अदनान काशिफ, मनीष कुमार, काजल राज, आसना भेंगरा, देवेंद्र ठाकुर, विकास कुमार, सुमित राज ( गुड्डू), सौमिली घोष, मोहम्मद नसीम आदि हैं. काजल राज, अदनान कासिफ व देवेंद्र ठाकुर ने इस फिल्म में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 8

फिल्म के लेखक-निर्देशक सुमित वर्मन बताते हैं कि उनकी फिल्म एक ऐसे युवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया गया है कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक युवा निर्देशक को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. आजकल फिल्मी दुनिया के ग्लैमर, भटकाव, गलत सोच को भी कहानी में पिरोया गया है. यह फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर के ऊपर आधारित है, जो बड़ी फिल्म बनाकर अपनी पहचान बनाना चाहता है, परंतु बॉलीवुड में फैली नेपोटिज्म में फंस जाता है और वह गांव लौट आता है.

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 9

लेखक, निर्देशक होने के साथ सुमित खुद सिनेमेटोग्राफर की भूमिका में भी हैं. उन्होंने इसमें मुख्य किरदार भी निभाया है. इसलिए जब उन्होंने अभिनय किया है तो कैमेरा किसी और के जिम्मे है. फिल्म में कई कैमरे का इस्तेमाल भी हुआ है, जो अलग-अलग क्वालिटी का है. इससे दृश्यों के संयोजन में रुकावट आयी है. एडिटिंग की जिम्मेवारी मनीष कुमार ने उठाया है, जिसमें पहले से काफी निखार आया है. कैमरे की कमी को उन्होंने इफेक्ट से पाटने का भरपूर प्रयास किया है.

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 10

निर्देशक सुमित नए व पुराने स्थानीय कलाकारों से अच्छा काम कराने में सफल रहे हैं. फिल्म की कहानी में कहीं-कहीं भटकाव जरूर है पर उसे नजरअंदाज किया जा सकता है. इस फिल्म में कई कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है. सुमित के पास युवा कलाकारों की एक टीम है जिसका उन्होंने अच्छा इस्तेमाल किया है. सुमित खुद एक कराटे प्रशिक्षक हैं. इसलिए फिल्म में फाइट सीन को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है.

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 11

यंग स्टार ग्रुप के निदेशक सुमित वर्मन ने प्रभात खबर को बताया कि शॉर्ट फिल्म काफी हो गयी. अब फीचर फिल्म की बारी है. बहुत जल्द एक फूल लेंथ हिंदी फीचर फिल्म यंग स्टार ग्रुप के बैनर तले बनायी जायेगी. इसकी स्क्रिप्ट और टाइटल रजिस्टर्ड करवा लिया गया है. लगभग कलाकार फाइनल हो गए हैं. कुछ कलाकार ऑडिशन के माध्यम से चुने जाएंगे. सुमित ने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता दी जाएगी और साथ में मुंबई के भी कलाकार रहेंगे. इसमें रांची तथा मुंबई से तकनीशियनों की मदद ली जाएगी.

Undefined
पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'आओ फिल्म बनाते हैं' का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 12

पलामू के प्रोफेशनल सीने आर्टिस्ट अविनाश तिवारी यंग स्टार ग्रुप के पसंदीदा कलाकार रहे हैं. उनकी लगभग सभी फिल्मों में अविनाश दिखते हैं. इस फिल्म में भी अविनाश ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. अविनाश का अभिनय नाटकीय कम, सिनेमाई अधिक दिखता है. इस वजह से वे दूसरों पर छाये रहे. इस फिल्म में उन्होंने सुमित के पिता का किरदार निभाया है.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें