कौन है निकिता सिंघानिया, जिसका पति नहीं चाहता उसकी पत्नी उसके शव के करीब भी आए, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Atul Subhash Wife Nikita Singhania : निकिता सिंघानिया का नाम एक्स और LinkedIn पर ट्रेंड कर रहा है. वजह यह है कि उसके पति अतुल सुभाष ने उसे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड कर लिया है. सुसाइड से पहले उसने एक घंटे का वीडियो बनाया है, जो वायरल है. उस वीडियो को देखने से निकिता की छवि एक विलेन की बनती है. इसी छवि की वजह से सोशल मीडिया पर निकिता ट्रेंड कर रही हैं.

By Rajneesh Anand | December 11, 2024 3:21 PM

Atul Subhash Wife Nikita Singhania : निकिता सिंघानिया सोशल मीडिया पर यह नाम मंगलवार देर रात से ट्रेंड कर रहा है और अबतक #Nikita Singhania के नाम से 87.5 हजार एक्सपोस्ट हो चुके हैं. निकिता सिंघानिया एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं और बेंगलुरू की एक मल्टी नेशनल कंपनी Accenture में काम करती हैं.

निकिता सिंघानिया का नाम एक्स और LinkedIn पर ट्रेंडिंग

निकिता सिंघानिया का नाम उस वक्त ट्रेंड करने लगा जब उसके पति अतुल सुभाष का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने यह बात कही कि वे अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. 34 वर्षीय अतुल का आरोप है कि उनकी पत्नी निकिता ना सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से परेशान करती है, बल्कि अब वह उनके पैसे पर नजर गड़ाकर बैठी है और वह उनसे तीन करोड़ गुजारा भत्ते की मांग कर रही है.

निकिता सिंघानिया और अतुल Shadi.com के जरिए मिले

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता की शादी शादी डाॅट काॅम के जरिए 2019 में हुई थी. 2022 में निकिता ने अपने पत्नी पर यौन प्रताड़ना और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया. इसके अलावा निकिता सिंघानिया ने अपने पति कुल नौ केस किए जिसमें हत्या का मामला भी शामिल है.निकिता सिंघानिया का व्यवहार अपने सास-ससुर के प्रति भी अच्छा नहीं था. वह उनके साथ रहना नहीं चाहती थी और शादी के महज दो दिन बाद ही वह अपने पति के साथ बेंगलुरू चली गई थी.

 Also Read : Integration of 565 Princely States 2 : हैदराबाद के निजाम के शागिर्द ने पटेल से कहा था सरदार होंगे आप दिल्ली के… ऐसे टूटा घमंड

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सास-ससुर के साथ भी निकिता का व्यवहार अच्छा नहीं था

अतुल सुभाष की मौत के बाद दुखी पिता ने कहा कि हमारा तो घर बर्बाद हो गया. मेरा बेटा चला गया. मेरी पत्नी कुछ समय पहले बेंगलुरू गई थी लेकिन वहां का माहौल इतना खराब था कि वह वापस आ गई और तनाव से उसे शुगर की बीमारी हो गई. निकिता सिंघानिया का एक भाई है और पिता की मौत हो चुकी है, जिनकी मौत के लिए निकिता ने अपने पति को जिम्मेदार ठहराया था. अतुल ने अपनी मौत के लिए जिन्हें जिम्मेदार ठहराया है, उनमें उसका साला और सास भी शामिल हैं. अतुल सुभाष के परिजनों ने प्रभात खबर को बताया कि निकिता अपने चार साल के बच्चे को अपने पति से मिलने नही देती थी, और उसके दादा-दादी ने उसे आजतक देखा भी नहीं है. अतुल शुभाष के पिता का नाम पवन मोदी है. उसके परिजनों ने यह नहीं बताया कि उनकी शादी कैसे हुई थी.


निकिता सिंघानिया को सोशल मीडिया में किया जा रहा है ट्रोल

निकिता सिंघानिया को सोशल मीडिया में बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लोग Accenture कंपनी से यह मांग कर रहे हैं कि उसे नौकरी निकाले. साथ ही दहेज कानूनों के प्रति भी गुस्सा नजर आ रहा है. लोग अतुल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और उनके लिए न्याय की गुहार भी लगा रहे हैं क्योंकि अतुल ने अपने कमरे में मैसेज लगा रहा रखा था- Justice is Due. सोशल मीडिया में इस तरह के मैसेज भी वायरल हैं कि दहेज तो कानूनन जुर्म है लेकिन गलत तरीके से एलिमनी मांगना वैध है.

अतुल सुभाष सिस्टम से थे नाराज

पत्नी से परेशान अतुल सुभाष ने देश के कानूनों के प्रति भी अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि यहां सिर्फ महिलाओं के लिए कानून है, हमारे जैसे लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. मुझपर झूठा केस दर्ज किया गया है. लेकिन मैं अपनी पत्नी को पैसा देने की बजाय मरना पसंद करूंगा. मैं कमाऊंगा और वह मुझे प्रताड़ित करके मुझसे पैसे लेगी यह अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा. अपने एक घंटे के वीडियो में कई तरह की बातें की जिसमें उनका दर्द नजर आया.

Also Read : Atul Subhash Story : पत्नी की प्रताड़ना पर वीडियो बनाकर अतुल सुभाष ने लगाई फांसी, सिस्टम पर उठाए गंभीर सवाल

Bangladesh Violence : तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा, बांग्लादेश ने पहली बार स्वीकारा, 88 मामले दर्ज

Next Article

Exit mobile version