22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024 : अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और हरिश्वर दयाल ने बजट पर दिया बड़ा बयान, रोजगार सृजन के प्रयासों की तारीफ की, इस बात पर निंदा

Budget 2024 : बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि इस बजट में रोजगार के लिए जो प्रयास किए गए हैं उनकी मैं सराहना करता हूं. लेकिन इस बजट में उन लोगों के लिए कुछ नजर नहीं आता है, जो हाशिए पर हैं. गरीबों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है. ज्यां द्रेज ने कहा कि इस बजट में जो सबसे बड़ी कमी है, वो है बच्चों के बारे में वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कुछ भी नहीं कहा है.

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है. इस बार के बजट का थीम है रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग. इस बजट के बारे में बात करते हुए झारखंड के प्रमुख अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने कहा- जैसा कि बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए हैं, तो बजट की घोषणाएं इन वर्ग के आसपास ही नजर आती है. सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में उन क्षेत्रों में विकास पहुंचाने की कोशिश की है, जहां इसकी ज्यादा जरूरत है.

स्कील डेवलपमेंट पर सरकार का फोकस

हरिश्वर दयाल ने कहा कि सरकार ने इस बार रोजगार पर बहुत ध्यान दिया है और रोजगार सृजन के प्रयास के लिए फंड आवंटित भी किया है. युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि उन्हें बेहतर शिक्षा मिले और नौकरी के लिए उन्हें जिस तरह के स्कील की जरूरत हो, वह भी उनके पास हो. इसके लिए सरकार सार्थक प्रयास कर रही है. सरकार ने अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा की है, साथ ही रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है.

मुद्रा लोन की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख की गई

स्वरोजगार के सरकार ने मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया है. साथ ही पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा के लिए सरकार ने एजुकेशन लोन पर तीन प्रतिशत की रियायत दी है. जो युवाओं के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है साथ ही जरूरी भी है.

कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्‌यूटी शून्य

मिडिल क्लास को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा की है. कारपोरेट टैक्स में छूट दी है. कस्टम ड्यूटी में रियायत दी है. कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्‌यूटी शून्य करना भी एक अच्छा प्रयास है, इससे भी मिडिल क्लास को राहत मिलेगी. फिस्कल डेफिसिट को कम करने के लिए भी सरकार ने प्रयास किए हैं, टैक्स के नियमों का सरलीकरण इस दिशा में एक बेहतर प्रयास है.

Also Read :Budget 2024: वेतनभोगियों को लगा झटका या हुआ मुनाफा? नई कर व्यवस्था में 3 लाख से अधिक की आमदनी पर 5% टैक्स, देखें स्लैब

बिहार के विकास पर विशेष ध्यान

सरकार ने आदिवासियों के लिए जनजातीय आदिवासी ग्राम योजना की शुरुआत किए जाने की घोषणा की. इस योजना के तहत 63 हजार आदिवासी बहुल गांवों को सुविधासंपन्न बनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने बजट में पूर्वोदय कार्यक्रम की भी शुरुआत की है, जिसके तहत नाॅर्थ-ईस्ट के राज्य, बिहार, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों का विकास होगा, जहां विकास की सख्त जरूरत है. बिहार जैसे देश के सबसे पिछड़े प्रदेश के लिए भी सरकार ने काफी घोषणाएं की हैं. वहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, हाईवे के निर्माण और टूरिज्म के लिए भी सरकार ने बड़े पैकेज की घोषणा की है, जो सराहनीय है.

बच्चों के लिए बजट में कोई प्रावधान ना करना सरकार की गलती

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि इस बजट में रोजगार के लिए जो प्रयास किए गए हैं उनकी मैं सराहना करता हूं. लेकिन इस बजट में उन लोगों के लिए कुछ नजर नहीं आता है, जो हाशिए पर हैं. गरीबों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है. ज्यां द्रेज ने कहा कि इस बजट में जो सबसे बड़ी कमी है, वो है बच्चों के बारे में वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कुछ भी नहीं कहा है. बच्चों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया जाना, मेरी समझ से सरकार की बड़ी गलती है.

कार्यस्थल पर महिला श्रम की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास

बजट में महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपए का फंड दिया है. सरकार की कोशिश यह है कि कार्यस्थलों पर महिला श्रम की भागीदारी बढ़ाए जाए. इसके लिए सरकार ने वर्किंग वूमेन के लिए हाॅस्टल और उनके बच्चों के लिए क्रेच खोलने की बात कही है. साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन क्षेत्रों को भी चिह्नित किया गया है, जहां महिलाएं योगदान ज्यादा देती हैं, यह तो वर्ग विशेष के विकास की बात है.

Also Read : Budget 2024 : रोजगार, बिहार और मध्यमवर्ग पर केंद्रित बजट, जानें की-प्वाइंट्‌स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें