9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business Without Money: नौकरी से आजिज हैं, खुद का मालिक बनना चाहते हैं, पैसे नहीं हैं तो क्या करें

रोजगार पाने की कतार में खड़े होने की जगह दूसरों को देना चाहते हैं रोजगार, ऐसे में प्रतिभा होने पर भी जेब खाली है, तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे मिल सकता है मौका….

Business Without Money: अगर आप लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं. फिर भी आपके जीवन में कोई तरक्की नहीं हो रही है. आपको लगता है कि आपका जीवन व्यर्थ जा रहा है. आपको विश्वास है कि आपके पास प्रतिभा है, जिसका सही उपयोग नहीं हो रहा है. आप मेहनत करने में भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. परंतु, आपकी एक ही ख्वाहिश है कि आपकी श्रम और प्रतिभा का बेहतर परिणाम निकले और उसका सही मूल्यांकन हो, तो यकीन मानिए कि बड़े-बड़े अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं. 

आप अगर सही दिशा में फोकस करेंगे तो आप रोजगार की कतार से निकलकर दूसरों को रोजगार बांटने वाला बन सकते हैं. बस आपको अपनी प्रतिभा के खास आयाम पर फोकस करने की जरूरत है. अपनी उस क्षमता को पहचानकर उसकी बेहतर संभवनाओं पर खरा उतरने की दिशा में पिल पड़िए. आपको लग रहा होगा कि मैं आपको बिजनेस कर कारोबारी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं और फिर दूसरों को रोजगार देने की अपेक्षा पूरा करने के लिए कह रहा हूं. नहीं आपने इसे ठीक से नहीं समझा है.

Finance
Business without money: नौकरी से आजिज हैं, खुद का मालिक बनना चाहते हैं, पैसे नहीं हैं तो क्या करें 3

Business Without Money: बिना निवेश के कैसे होंगे मालामाल 

आपको जरूर लग रहा होगा कि मैं आपको बिजनेस करने के लिए कह रहा हूं. पर आपकी जेब में तो फूटी कौड़ी नहीं है. जब आपके पास पूंजी ही नहीं है तो निवेश कहां से करेंगे. बिना पूंजी के मुनाफा कैसे होगा और मुनाफे बिना दूसरों को रोजगार कहां से मिलेगा. यह चिंता छोड़ दीजिए. अगर आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया है तो आप यकीन मानिए की आप आधा युद्ध जीत चुके हैं. कोई भी बाधा आपके कारोबार शुरू करने में आड़े नहीं आ सकती है. पर बिना फंड के बिजनेस कैसे? आपके इस यक्ष प्रश्न का तो अभी समाधान ही नहीं हुआ है. 

बिना पैसे का बिजनेस आपको जरूर लग रहा होगा कि मैं आपको एक ऐसा टास्क दे रहा हूं जो कभी भी संभव नहीं हो सकता है. लेकिन याद रखिए, डिजिटल टेक्नोलॉजी के विकास ने यह संभव बना दिया है. इंटरनेट ने बिना पैसे के प्रतिभावान लोगों के लिए संभावनाओं के अनंत द्वार खोले हैं. ऑनलाइन होने वाले कई ऐसे कारोबार हैं, जिनके लिए पैसे के एक ढेले के भी निवेश की जरूरत नहीं है. आपको अपनी प्रतिभा और ज्ञान के उस पहलू को पहचानना होगा, जहां आप औसत व्यक्ति से ज्यादा योगदान दे सकते हैं. 

Busi With Mone
Business without money: नौकरी से आजिज हैं, खुद का मालिक बनना चाहते हैं, पैसे नहीं हैं तो क्या करें 4

Business Without Money: न प्रॉडक्शन, न डिस्ट्रीब्यूशन फिर भी बिजनेस से बल्ले-बल्ले 

बिना पैसे के बिजनेस करने का एक अनोखा तरीका उद्योगपति, सप्लायर और ग्राहक को ऑनलाइन मिलाने का है. इसके लिए आपको ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा. वहां ग्राहक किसी खास कंपनी के माल को चुनेगा. वह कंपनी किसी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से ग्राहक को आपूर्ति कराएगी, आपका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपयोग करने के एवज में आपको भी एक तय राशि मिल जाएगी. इसमें आपको न उत्पादन और न ही वितरण करने की जरूरत है. इसके लिए बहुत ही सीमित संसाधन की जरूरत होती है. इसके अलावा कलाकृति, हस्तशिल्प, आभूषण और स्किनकेयर उत्पादों के वितरण आदि भी आप अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये कर सकते हैं. 

ज्ञान पाने और ज्ञान बघाड़ने वाले दोनों के लिए आपके पास देने की कुछ बुद्धि है तो आपके लिए बिना पैसे के बिजनेस की काफी संभावना है. आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर भी ऩॉलेज और रोचक कंटेंट के जरिये काफी कमा सकते हैं. किसी ब्रांड का घर बैठे ऑनलाइन प्रमोशन कर भी आपके लिए कमाई की अच्छी संभावना है. इसी तरह कंटेंट राइटिंग, अनुवाद, ग्राफिक डिजाइन और वर्चुअल असिस्टेंस के कारोबार में भी बिना निवेश के आप फल-फूल सकते हैं. इसके अलावा ई-बुक का प्रकाशन और उसका संपादन भी बिना किसी खास पूंजी के अच्छी संभावनाओं वाला क्षेत्र है. अगर आप किसी खास क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं, तब भी ऑनलाइन कंसल्टेंसी देकर बिना पूंजी के रोजगार कर सकते हैं.  

ALSO READ: India Learning From French Crisis : फ्रांस क्यों कर्ज से बर्बाद? भारत के लिए क्या है सीख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें