11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या कैंसिल हो जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, पाकिस्तान के रवैए ने बढ़ाई परेशानी

Champions trophy 2025 : क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन विवादों की वजह से स्थगित कर दिया जाएगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि 2017 के बाद लगभग सात साल बाद जब टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है तो एक नई परेशानी सामने आ गई है. टूर्नामेंट का मेजबान देश पाकिस्तान है और आईसीसी के लिए सबसे अहम माना जाने वाला देश भारत वहां जाकर मैच खेलेगा नहीं.

Champions trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्‌यूल को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है और भारत-पाकिस्तान के बीच वेन्यू के टकराव की वजह से फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है. आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. इसमें आईसीसी के सभी 12 पूर्णकालिक सदस्य हिस्सा लेंगे. लेकिन अबतक इस टूनार्मेंट का ना तो शेड्‌यूल तय हुआ है और ना ही यह तय हुआ है कि ट्रॉफी के मैच कहां खेले जाएंगे.


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्या है विवाद?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान देश पाकिस्तान है, जो वर्तमान में इस ट्रॉफी का चैंपियन भी है. विवाद यह है कि भारत, पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेलता है, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के खेल संबंध तोड़ दिए हैं, जिसकी वजह राजनीतिक है. पाकिस्तान ने भारत में जिस तरह आतंकवादी घटनाओं को बढ़ावा दिया है, उसकी वजह से भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाकर खेलने की इजाजत नहीं देती है. इसी वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है और हाइब्रिड माॅडल में मैच कराने की बात कही जा रही है, लेकिन पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.


क्या है हाइब्रिड मॉडल

क्रिकेट में हाइब्रिड मॉडल का अर्थ यह है कि उन देशों के मैच जो पाकिस्तान या किसी अन्य देश में जाकर नहीं खेलना चाहते हैं, उनके लिए किसी निकटतम तटस्थ देश में मैच का आयोजन करना. 2023 में एशिया कप के दौरान पीसीबी की ओर से इन मॉडल की पेशकश की गई थी और भारत ने श्रीलंका में मैच खेले थे. चैंपियंस ट्राॅफी में भारत के मैच यूएई में कराने की बात हो रही है. लेकिन पाकिस्तान यह कह रहा है कि उसके खिलाड़ी भारत जाकर मैच खेल सकते हैं, तो भारत क्यों नहीं उनके देश आएगा. जबकि भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां जाने से मना कर दिया है.

Also Read : Assisted Dying Bill : अब मांगने से मिलेगी मौत, सांसदों ने उठाया ऐतिहासिक कदम

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें


कब हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

Copy Of Add A Heading 2024 11 30T185319.903
भारत ने 2013 में धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था

चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का बहुत पुराना टूर्नामेंट नहीं है. इसकी शुरुआत 1998 में की गई थी. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य उन देशों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए धन इकट्ठा करना था, जो क्रिकेट कम खेलते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट आईसीसी के विश्वकप जैसा रखा गया है और इसे ओडीआई के फॉर्मेट में खेला जाता है. 2025 से पहले इस टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेती थी लेकिन इस बार12 टीम हिस्सा ले रही है. भारत ने 2013 में धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट जीता था, जबकि 2002 में वह श्रीलंका के साथ विजेता बना था.


2017 के बाद 7 साल तक क्यों नहीं खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन के वक्त से ही विवादों में रहा है. इसे और पुख्ता किया था भारत के पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री ने. रवि शास्त्री ने यह कहा था कि चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी काफी कुछ वर्ल्ड कप से मिलता-जुलता है इसलिए इसका आयोजन नहीं किया जाना चाहिए. उनका तर्क यह था कि चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से विश्वकप का महत्व कम होगा. आईसीसी के पास पहले से ही कई टूर्नामेंट हैं और एक की जरूरत नहीं है. इस बयान के बाद यह विवाद बढ़ गया था और आईसीसी ने इसके आयोजन से हाथ खींच भी लिए थे, लेकिन अब एक बार फिर आईसीसी इसका आयोजन कर रहा है. वजह साफ है कि आईसीसी को अपना कारोबार और मजबूत करना है.


भारत के बिना नहीं खेला जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत बहुत अहम है क्योंकि भारत की वजह से आईसीसी को काफी मुनाफा होगा. अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होगा, तो आईसीसी को काफी नुकसान हो सकता है, यही कारण है कि आईसीसी पीसीबी से यह कह रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करे, ताकि भारत भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे.

Also Read : इंदिरा की कसावु साड़ी में उनकी छवि बनकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, क्या उसी तरह राजनीति भी कर पाएंगी?

चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं की सूची

वर्षमेजबानविजेता उपविजेता
1998BangladeshSouth AfricaWest Indies
2000KenyaNew ZealandIndia
2002Sri LankaSri Lanka and India None
2004EnglandWest IndiesEngland
2006IndiaAustraliaWest Indies
2009South AfricaAustraliaNew Zealand
2013England and WalesIndiaEngland
2017England and WalesPakistanIndia

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें