कौन हैं वो लोग जिन्हें सेना के विमान में कैदियों की तरह भरकर अमेरिका ने भारत वापस भेजा ?

Deportation Of 104 Indians : अमेरिका का सैन्य विमान जब बुधवार को अमृतसर के एयरपोर्ट पर उतरा तो लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि उसमें बैठे यात्रियों की यह स्थिति होगी और वे मानसिक और शारीरिक रूप से इतने परेशान होंगे. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और उन्हें यह स्पष्ट तौर पर बताया था कि अमेरिका में 18 हजार चिह्नित अवैध प्रवासी हैं तो यह स्पष्ट था कि वे अवैध प्रवासियों को भारत भेजेंगे. आखिर ये कौन लोग हैं, जो भारत से अमेरिका जाकर अवैध प्रवासी कहला रहे हैं और इनकी देश में क्या है स्थिति?

By Rajneesh Anand | February 6, 2025 3:14 PM

Deportation Of 104 Indians : अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में 40 घंटों तक 104 भारतीय जंजीरों से बंधे रहे और उन्हें खाना तो दूर शौचालय तक जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी. इन 104 भारतीयों के पैरों को जंजीरों से बांधकर रखा गया था और उन्हें अपनी सीट से उठने भी नहीं दिया जा रहा था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार यह सच्चाई अवैध प्रवासियों में शामिल पंजाब के होशियारपुर निवासी हरविंदर सिंह ने बताई है. हरविंदर सिंह ने बताया है कि उन्हें 40 घंटों तक ठीक से खाना भी नहीं दिया गया. इन 104 भारतीयों में 13 बच्चे भी शामिल हैं. अमेरिका आखिर क्यों इन भारतीयों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है? 

आखिर कौन हैं ये अवैध प्रवासी?

संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध अप्रवासी वैसे विदेशियों को कहा जाता है कि जो बिना जरूरी दस्तावेज और अनुमति के बिना वहां प्रवेश करते और रहते हैं. इनमें शामिल लोगों का इस प्रकार वर्गीकरण किया जा सकता है- 

  • वैसे लोग जो आव्रजन अधिकारी की स्वीकृति के बिना देश में प्रवेश करते हैं.
  • वीजा अवधि या अस्थायी संरक्षित स्थिति की अवधि समाप्त होने के बाद भी जो लोग देश नहीं छोड़ते हैं. 
  • देश से निकाले जाने के बाद भी गलत तरीके से देश में प्रवेश करते हैं.

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद बदली प्रवासी नीति

अमेरिका में अब रिपब्लिकन पार्टी की सरकार है, जो  वीजा ओवर स्टे करने और अस्थायी संरक्षित स्थिति यानी काम करने के लिए अमेरिका में रहने का विशेष अधिकार की अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां बने रहने वालों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी सरकार देश में अमेरिका फर्स्ट की नीति लागू कर रही है, जिसमें ये अवैध प्रवासी सबसे बड़े बाधक हैं. अवैध प्रवासियों की वजह से  अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ता है. अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप एक नया कानून लेकर आए हैं. साथ ही उन्होंने जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का आदेश भी दिया है.

Laken Riley Act क्या है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 जनवरी को अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए Laken Riley Act पर साइन कर दिया है. इस एक्ट के कानून बनते ही अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का विशेष अधिकार संघीय अधिकारियों का मिलता है, खासकर अपराध में शामिल  लोगों पर यह एक्ट ज्यादा कारगर साबित होता है.  साथ ही यह एक्ट अवैध प्रवासियों के देशों को एक तरह से चेतावनी भी है कि वे अपने नागरिकों को वापस बुला  लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

अमेरिका में कितने भारतीय अवैध प्रवासी

अमेरिका में चिह्नित किए गए 18 हजार अवैध प्रवासी भारतीय हैं. इनमें से कुछ वीजा ओवर स्टे करके रह रहे हैं, तो कुछ काम करने की अनुमति अवधि समाप्त होने के बाद डंकी रूट से यहां घुसे हैं और रह रहे हैं. डंकी रूट उस मार्ग को कहते हैं, जो मैक्सिको और कनाडा की ओर से अमेरिका की सीमा को जोड़ता है. इन मार्गों से एजेंट को पैसे देकर भारतीय अमेरिका की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और वहां रहते हैं. चूंकि अमेरिका में काम अच्छी कीमत पर और आसानी से मिल जाता है, इसलिए  लोग रिस्क  लेकर भी डंकी रूट को अपनाते हैं. अमेरिका से बुधवार को वापस भेजे गए हरविंदर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसने 42  लाख रुपए एक एजेंट को दिए थे, वह भी अपनी जमीन गिरवी रखकर तब जाकर वह अमेरिका पहुंच पाया था. कई  लोग ऐसे भी हैं, जो लाखों खर्च करने के बाद भी अमेरिका नहीं पहुंच पाते और इधर–उधर भटकते रह जाते हैं. अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की जनसंख्या वहां की जनसंख्या का लगभग 1.5% है.

इसे भी पढ़ें :बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाते वक्त इस महिला की कब्र पर आंसू बहाने गए थे मोहम्मद अली जिन्ना

पानीपत के 20,000 मुसलमानों की महात्मा गांधी ने बचाई जान, लेकिन उन्हें पाकिस्तान जाने से नहीं रोक सके

History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का फैसला

अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का फैसला भी किया है, जिससे लोगों में दहशत है. हालांकि अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है क्योंकि संघीय न्यायालय ने इस फैसले पर डेमोक्रेटिक पार्टी की अपील पर रोक लगा दी है. लेकिन यह फैसला अवैध प्रवासियों के लिए ही लिया गया है. अमेरिकी कानून के अनुसार अगर किसी प्रवासी का बच्चा वहां की धरती पर जन्म लेता है, तो उसे वहां की नागरिकता स्वत: मिल जाती है. इसे रोकने के लिए ही डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने जन्मजात नागरिकता पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. 

अवैध प्रवासियों को भारत भेजने का मामला नया नहीं : एस जयशंकर

एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अवैध प्रवासियों को भारत भेजने के मामले में कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह भारतीयों को देश वापस भेजा गया है. अमेरिका में 2012 से यह कानून लागू है और अमेरिका ने अपनी नीतियों के अनुसार उन्हें यहां भेजा है. अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का तरीका नया नहीं है. पहले भी ऐसा होता आया है. ये भारतीय वहां गलत तरीके से रह रहे थे और उनकी स्थिति भयावह थी. वे अमानवीय स्थिति में वहां थे. उन्हें हमें स्वीकार करना ही था. इस मौके पर विदेश मंत्री ने आंकड़े भी प्रस्तुत किए जिसमें यह बताया गया है कि 2009 से अबतक किस वर्ष कितने अवैध प्रवासियों को भारत भेजा गया है.

अमेरिका से भारत भेजे गए अवैध प्रवासी

2009 734
2010799
2011 597
2012 530
2013 550
2014 591
2015 708
2016 1303
2017 1024
2018 1180
2019 2042
2020 1889
2021 805
2022 862
2023 670 
2024 1368
2025 104
विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़े

इसे भी पढ़ें :पानीपत के युद्ध में इब्राहिम लोदी को पस्त कर बाबर ने भारत में मुगलों का साम्राज्य स्थापित किया

Next Article

Exit mobile version