Generation Beta : वर्ष 2025 का आगाज हो चुका है. यह वर्ष नये विचारों, नये रुझानों के साथ ही एक नयी पीढ़ी के आगमन का प्रतीक भी है. इस वर्ष से जेनरेशन बीटा की शुरुआत हो चुकी है, और यह 2039 तक बनी रहेगी. जेनरेशन बीटा के बच्चे जेनरेशन अल्फा का स्थान लेंगे. नये वर्ष की नयी पीढ़ी से जुड़ी विशेष प्रस्तुति.
कौन है जेनरेशन बीटा
एक जनवरी, 2025 से बीटा जेनरेशन का दौर शुरु हो चुका है. यह वर्ष शिशुओं की एक पूरी नयी पीढ़ी का स्वागत करेगा जो दुनिया को अपने तरीके से आकार देंगे. एक जनवरी 2025 को या उसके बाद से लेकर 2039 के बीच जन्मे बच्चे जेनरेशन बीटा कहे जायेंगे.
- माना जा रहा है कि 2035 तक इस पीढ़ी की जनसंख्या वैश्विक जनसंख्या का 16 प्रतिशत होगी.
- ये जेनरेशन वाई, जिन्हें मिलेनियल्स भी कहा जाता है, और जेनरेशन जेड की पुरानी पीढ़ी के बच्चे होंगे.
- जेनरेशन बीटा के कई लोगों को 22वीं शताब्दी देखने का सौभाग्य मिलेगा.
- यह जेनरेशन अब तक की सबसे स्मार्ट और एडवांस जेनरेशन होगी, क्योंकि ये बच्चे ऐसे युग में पैदा होंगे, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोलॉजी का प्रभुत्व होगा.
एआइ-ऑटोमेशन होंगे जीवन का हिस्सा
नयी पीढ़ी को डिजिटल और भौतिक दुनिया के बीच किसी तरह का कोई व्यवधान महसूस नहीं होगा. जहां जेनरेशन अल्फा ने स्मार्ट तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उभार का दौर देखा है, वहीं जेनरेशन बीटा के युग में एआइ और ऑटोमेशन पूरी तरह से रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जायेंगे. शिक्षा और कार्यस्थल से लेकर स्वास्थ्य सेवा और मनोरंजन तक में इन तकनीकों का पूरी तरह दखल होगा. यह संभवत: ऐसी पहली पीढ़ी होगी, जिसके दैनिक जीवन में बड़े पैमाने पर स्वायत्त परिवहन (ऑटोनोमस ट्रांसपोर्टेशन), वीयरेबल हेल्थ टेक्नोलॉजी और इमर्सिव वर्चुअल एनवायरनमेंट (आइवीइ) शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस पीढ़ी के बच्चों के आरंभिक वर्षों में उन्हें विशिष्ट तरीके से बड़ा करने पर अधिक जोर दिया जायेगा. एआइ एल्गोरिदम उनके सीखने, खरीदारी करने और उनके सामाजिक संबंधों को ऐसे तरीके से तैयार करेगा, जिनकी हम आज केवल कल्पना ही कर सकते हैं.
जेन अल्फा व जेन बीटा के बीच अंतर
जेन अल्फा उम्र के लिहाज से भले ही नयी पीढ़ी के सबसे करीब है, पर विशेषज्ञों द्वारा दोनों पीढ़ी में की गयी तुलना से पता चलता है कि गुणों और विशेषताओं के मामले में दोनों काफी अलग होंगे. जेन बीटा बच्चों के माता-पिता को संभवतः यह पता होगा कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म से बच्चों को किस तरह बचाना है. यह जागरूकता जेन बीटा को अपनी पिछली पीढ़ी के सकारात्मक गुणों को आत्मसात करने और नकारात्मक पहलुओं को कम करने में सहायता कर सकती है. इसके अतिरिक्त, जेन बीटा के पास स्क्रीन टाइम के लिए अधिक संतुलित दृष्टिकोण होने की संभावना है, जो साझा गतिविधियों और दैनिक दिनचर्या को प्राथमिकता देकर मूल बातों की ओर लौटने पर ध्यान देगा.